पटनाःबिहार में शराबबंदी के बाद लोग नशा करने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं. राज्य में गांजा, चरस, और नशीले पाउडर की तस्करी का खुलासा हमेशा होते रहा है. हाल में मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने पटना में एक गांजा बिक्रेता को गिरफ्तार किया है जो पिछले तीन साल से गांजा बेचने का काम कर रहा है. इससे पहले एक बार जेल भी गया है.
खटाल की आड़ गांजा बिक्रीः मिलिट्री इंटेलिजेंस ने यह कार्रवाई दानापुर थाना क्षेत्र में छावनी परिषद के बस स्टैंड के पास की. 16 पुड़िया गांजा और 6 पैकेट सिगरेट बरामद किया है जिसमें गांजा भरा हुआ है. गिरफ्तार बिक्रेता की पहचान मोहम्मद हासिम के रूप में हुई है. हालांकि उसने पूछताछ में बताया कि उसका कोई घर नहीं है. वह फूटपाथ पर ही रहता है. पटना में खटाल की आड़ में गांजा बेच रहा था.
लॉकडाउन तस्करी कर रहा हैः जानकारी के मुताबिक आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम को सूचना मिली थी कि छावनी परिषद के बस स्टैंड में हीरोइन और गांजा की खरीद बिक्री की जा रही है. बड़ी मात्रा में हिरोइन और अन्य मादक नशीली प्रदार्थों की खरीद बिक्री चल रही है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी में हासिम को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर लॉकडाउन के समय से तस्करी कर रहा है.
दानापुर थाना को सौंपाःगिरफ्तार हासिम को आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने आगे की करवाई करते हुए दानापुर थाना को सौंप दिया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि इसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल है. यह गांजा कहां से लाता था? आदि सवालों का जबाव के लिए छानबीन कर रही है. हालांकि इस कार्रवाई को लेकर दानापुर पुलिस का बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ेंःपंचायत का विकास कार्य छोड़कर गांजा बेचने लगे जनप्रतिनिधि, पुलिस के हत्थे चढ़े उप-मुखिया - Patna Ganja Smuggling