बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद के शख्स की गया में गोली मारकर हत्या, विरोध करना पड़ा महंगा! - MURDER IN GAYA

गया में अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसके पड़ोसी पर वारदात को अंजाम देने का शक है. पुलिस तफ्तीश कर रही है.

गया में हत्या.
गया में हत्या. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2024, 3:47 PM IST

गया :बिहार के गया में घर की सफाई करने बाहर निकले व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई. सनकी युवक द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक की शिनाख्त 58 वर्षीय महावीर शर्मा के रूप में हुई है. महावीर शर्मा मूल रूप से औरंगाबाद के रहने वाले हैं. गया के कोतवाली थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया है.

गया में शख्स की गोली मारकर हत्या :बताया जा रहा कि, तुतबाड़ी मोहल्ले में अपने घर के बाहर झाड़ू देने के लिए महावीर शर्मा निकले थे. इसी क्रम में घात लगाए सनकी युवक चंदन शर्मा आ धमका और उसने महावीर शर्मा को गोली मार दी. गोली लगने से महावीर शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल कायम हो गया.

लोगों की जुटी भीड़. (ETV Bharat)

विरोध करना पड़ा महंगा! :बताया जा रहा है कि पिछले दिनों भी चंदन शर्मा अपने मोहल्ले में पिस्तौल दिखा रहा था. इसका विरोध उसके पड़ोसी महावीर शर्मा ने विरोध किया था. इससे वह गुस्से में था. आज सुबह मौका मिलते ही चंदन शर्मा ने महावीर शर्मा को गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गया.

आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी : मृतक महावीर शर्मा औरंगाबाद जिले के कदमा गांव के रहने वाले थे. गया में उन्होंने मकान बनाया था. इधर पुलिस के अनुसार फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं, चंदन शर्मा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

''58 वर्षीय महावीर शर्मा की हत्या की घटना हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. आरोपित चंदन शर्मा की तलाश हो रही है. कई स्थानों पर छापेमारी की गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. अब तक के जानकारी के अनुसार दोनों में पहले से आपसी विवाद था. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

तुतबाड़ी मोहल्ले में पहले भी हो चुकी है हत्या :बता दें कि, कोतवाली थाना का तुतबाड़ी मोहल्ला पहले से भी अशांत रहा है. यहां अक्सर गोलीबारी होती रहती है. पूर्व में भी हत्या की घटना हुई है. फिलहाल हत्या के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि चंदन शर्मा अपराधिक प्रवृत्ति का है और आए दिन वह हथियार लेकर घूमता रहता है.

ये भी पढ़ें :-

गया में मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, देर शाम घर से निकला.. फिर लौटा नहीं

गया में बालू घाट के मुंशी की गोली मारकर हत्या, आधा दर्जन अपराधियों ने दनादन बरसायी गोलियां

गया में महिला की गोली मारकर हत्या, पति चला रहा था बाइक, अपराधियों ने पत्नी को बनाया निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details