देहरादून: राजधानी देहरादून के काठबांग्ला क्षेत्र में बुधवार को आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. आग इतनी भयावह थी कि आसमान में सिर्फ काले धुएं का गुब्बार ही नजर आ रहा था. आसमान में काले धुएं का गुब्बार देखकर तो कई लोग सहम गए थे. मौके पर मौजूद लोगों ने खुद ही किसी तरह आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक काठबांग्ला बस्ती में बुधवार दोपहर को अचानक से एक घर में आग लग गई. आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. ईटीवी भारत ने भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए फ़ौरन फायर ब्रिगेड आपातकालीन सेवा को इस घटना की जानकारी दी.
मौके पर मौजूद लोग आग की लपटो को देखकर डर रहे थे. बताया जा रहा है कि घर में रखे सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए थे, जिस कारण सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज भी काफी दूर तक सुनाई दी. कुछ ही देर में आग पूरे घर में फैल गई. आग लगने के करीब 20 मिनट बाद स्थानीय पुलिस का जवान भी घटना स्थल पहुंचे.