उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने जला दिया पूरा घर, एक के बाद एक हुए कई ब्लास्ट से सहमे लोग, आसमान में छाया धुएं का गुब्बार - massive fire broke out in house

उत्तराखंड के देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है. यहां काठबांग्ला बस्ती में स्थित एक घर में दोपहर को अचानक आग लगने से आसमान में काले धुएं का गुब्बार छा गया था. इस दौरान घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया था, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी.

dehradun
शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने जला दिया पूरा घर (ईटीवी भारत.)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 12, 2024, 4:10 PM IST

शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने जला दिया पूरा घर (ईटीवी भारत.)

देहरादून: राजधानी देहरादून के काठबांग्ला क्षेत्र में बुधवार को आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. आग इतनी भयावह थी कि आसमान में सिर्फ काले धुएं का गुब्बार ही नजर आ रहा था. आसमान में काले धुएं का गुब्बार देखकर तो कई लोग सहम गए थे. मौके पर मौजूद लोगों ने खुद ही किसी तरह आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक काठबांग्ला बस्ती में बुधवार दोपहर को अचानक से एक घर में आग लग गई. आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. ईटीवी भारत ने भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए फ़ौरन फायर ब्रिगेड आपातकालीन सेवा को इस घटना की जानकारी दी.

मौके पर मौजूद लोग आग की लपटो को देखकर डर रहे थे. बताया जा रहा है कि घर में रखे सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए थे, जिस कारण सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज भी काफी दूर तक सुनाई दी. कुछ ही देर में आग पूरे घर में फैल गई. आग लगने के करीब 20 मिनट बाद स्थानीय पुलिस का जवान भी घटना स्थल पहुंचे.

घटना स्थल शहर से काफी दूर था, इसीलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर थोड़ी देर से पहुंची. अच्छी बात यह है कि पहले एक घर और फिर दूसरे घर में आग लगने की घटना के दौरान आसपास के लोग मदद के लिए आगे आए और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया.

राहत की बात ये है कि हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, इसीलिए कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन प्राथमिक तौर पर यहीं माना जा रहा है कि पहले घर में आग शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. इसके बाद आग फैलती हुई गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर में लगी आग तेजी से पूरे घर में फैल गई. ईटीवी भारत के पास जो वीडियो आया है, उसमें गैस के सिलेंडर में आग लगने की घटना साफ दिखाई दे रही है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details