श्रीनगर: आखिरकार लैंसडाउन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. आरोपियों को पुलिस ने हरिद्वार से दबोचा है. आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है.
दरअसल, बीती 11 फरवरी को लैंसडाउन के सकमुण्डा पट्टी निवासी बसंत किशोर सुन्दरियाल लैंसडाउन कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का रोशनदान तोड़कर सोने के आभूषणों और नकदी चोरी कर लिए हैं. इस शिकायत के आधार पर लैंसडाउन कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिस पर कोटद्वार अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले.
हरिद्वार से शातिर चोर गिरफ्तार: वहीं, तकनीकी सहायता की मदद से आरोपियों की पहचान की. जिसके तहत पुलिस शातिर चोरों तक पहुंची. जहां हरिद्वार के लालढांग तिराहे से दो चोरों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से एक सूटकेस, सोने के कड़े, सोने की चेन, गणेश भगवान की एक चांदी की मूर्ति, 11 चाबियों का गुच्छा, 15 रुपए बरामद किया गया. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
आरोपी चोरों के नाम-
- हरदीप चौहान उर्फ शिट्टू पुत्र दिगम्बर सिंह (उम्र 21 वर्ष), निवासी- सावरिया लालढांग, थाना- श्यामपुर, हरिद्वार
- सुनील बेलवाल उर्फ बाबा पुत्र भुवन चंद बेलवाल (उम्र 22 वर्ष), निवासी- चमरिया लालढांग, थाना- श्यामपुर, हरिद्वार
ये भी पढ़ें-