पटना:राजधानी पटना से सटेमसौढ़ी की विधायक रेखा देवी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीसा भारती के समर्थन में गांव-गांव में घूमकर लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही हैं. इस दौरान वह लोगों से विकास और रोजगार के नाम पर मीसा भारती को वोट करने की अपील कर रही हैं.
'केंद्र सरकार से जनता त्रस्त':उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कहा कि महंगाई की मार झेल रही जनता केंद्र सरकार से त्रस्त है. बीजेपी के प्रति हर गांव में आक्रोश है. इस बीच पाटलिपुत्र में परिवर्तन की लहर उठ गई है. मीसा भारती इस बार कम से कम 50 हजार से अधिक वोटों से जीतेगी.
'बीजेपी के प्रति बढ़ा आक्रोश':वहीं, उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों के शासनकाल में मोदी की सरकार में महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. गांव-गांव में बीजेपी के प्रति जनता का आक्रोश बढ़ रहा है. चाहे वह बिजली, गैस, पानी हो या फिर जितने भी खाद पदार्थ पर पड़े हुए टैक्स हो. हर जनता त्रस्त है. ऐसे में इस बार चारो ओर परिवर्तन की लहर है.
'युवाओं को पक्की नौकरी':मसौढ़ी विधायक रेखा देवी ने कहा कि अगर हमारी इंडी महागठबंधन की सरकार बनती है तो युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी. यहां तक की बिजली बिल 500 हो जाएगा, बहनों को रक्षाबंधन के पर्व पर ₹1 लाख प्रोत्साहन राशि उनके खाते में दी जाएगी.