गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव स्थित चिमनी भट्ठा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. घटना बुधवार के रात की है. खाना बनाने कें दौरान अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई. जबतक मजदूर आग को बुझाने का प्रयास करते तब तक आग पूरी तरह से फैल गई और सिलेंडर फट गया. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.
गोपालगंज में सिलेंडर ब्लास्ट: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मजदूर पांच किलो वाले सिलेंडर पर रात को खाना बना रहे थे. इसी बीच गैस का रिसाव होने लगा और सिलेंडर फट गया. झुलसे हुए मजदूरों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. झुलसे लोगों में नितिन कुमार, अंकित कुमार, अजय राम, सुशील कुमार, सुशील सिंह, प्रमिला देवी और अन्य शामिल हैं. घटना को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनोद यादव ने बताया की सभी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया है.