गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में हजारों लीटर शराब नष्ट किया गया है. दरअसल जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर विभिन्न थाना द्वारा की गई छापामारी में जब्त की गई भारी मात्रा में विदेशी और देसी शराब पर जेसीबी चढ़ा कर विनष्ट किया गया. इस पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी कराई गई.
गोपालगंज में शराब नष्ट:बिहार में शराबबंदी है, इसी वजह से लगातार कार्रवाई कर अलग-अलग जगहों से शराब बरामद कर इसे नष्ट किया जा रहा है. बता दें कि इस बार लगभग 7600 लीटर देसी और विदेशी शराब नष्टा किया गया. मौके पर उत्पाद अधीक्षक, मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के आलावा पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में यह कार्यवाई की गई.
शराब नष्ट करने का बनाया गया वीडियो: दरअसल सूबे में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी धड्डले से की जा रही है. लेकिन पुलिस भी इसको लेकर अलर्ट है और लगातार एक्शन मोड में काम कर रही है. अलग-अलग तरीके से तस्करों के मनसूबे पर पानी फेरा जा रहा है. शराब नष्ट करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है.