बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सब कुछ जलकर राख हो गया, बचा तो सिर्फ तन पर एक कपड़ा', पटना बुद्धा कॉलोनी में आग लगने के बाद का दृश्य - Fire In Patna - FIRE IN PATNA

House Burn In Patna: बिहार के पटना में अगलगी की घटना में 25 से ज्यादा घर जलकर राख हो गया है. 5 से 6 सिलेंडर भी ब्लास्ट किया है जिससे काफी क्षति हुई है. आग इतनी ज्यादा तेज थी कि उसे बुझाने में 25 दमकल को 2 घंटे से ज्यादा लग गया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में अगलगी
पटना में अगलगी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 8:50 PM IST

पटना में अगलगी के बाद का दृश्य (Etv Bharat)

पटनाःबिहार के पटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बुद्धा घाट में अगलगी की घटना में सबकुछ जलकर राख हो गया. झुग्गी झोपड़ी में अचानक आग लगने से कई झोपड़ी जलकर खाक हो गयी. इस दौरान कई सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ है. अग्निशमन विभाग के मुताबिक 5 से 6 सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. इस दौरा लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

20 से 25 घर जलकर राखः पटना में अगलगी में लाखों रुपए के गहने और रुपए जलकर खाक खाक हो गए. गन्ना का रस बेचकर कर्ज चुकाने और दहेज देने के लिए जमा किए गए रुपए जल गए. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि लगभग 25 से 30 घर जलकर राख हो गया है. आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की ओर से 25 दमकल को मौके पर भेजा गया.

पटना में अगलगी के बाद का दृश्य (Etv Bharat)

"इस आग लगने की घटना में लगभग 25 गाडियां आग बुझाने के काम में लगी थी. 5 से 6 सिलिंडर भी ब्लास्ट हुए हैं. 12:55 से आग बुझाने का काम शुरू किया गया था और लगभग साढ़े तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. किसी को भी जान की छती नहीं हुई है. हालांकि 5 से 6 झोपड़ियां जलकर राख हो गई है."-मनोज कुमार नट, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना

जूस बेचकर जमा किए थे पैसेः पीड़ित राकेश साह ने कहा कि कुछ भी नहीं बचा है. पटना में गन्ने का जूस बेचकर पाई-पाई जमा किए थे. शादी में गांव के लोगों से लिया हुआ कर्ज चुकाने के लिए घर जाने वाले थे लेकिन सबकुछ खत्म हो गया. राकेश कुमार ने कहा कि आज ही वह घर जाने वाला था लेकिन बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण रूक गया था. इसी बीच अगलगी की घटना हो गई.

"कर्ज चुकाने के लिए 250000 लाख रुपए बैंक से निकालकर घर पर लाकर रखे थे. बच्चे की आज तबीयत खराब हो गई इसी वजह से रुकना पड़ा. गन्ने का जूस बेचने चला गया था. पत्नी बच्चा को दिखाने डॉक्टर के पास गई थी. इस दरमियान आग लग गई."-राकेश साह, पीड़ित

पटना में अगलगी के बाद आग बुझाते दमकल कर्मी (Etv Bharat)

जिला प्रशासन को आवेदनः बता दें कि 59 पीड़ित के द्वारा जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया है. बहरहाल मोहल्ले के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अग्निकांड के पीड़ितों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है. कई सामाजिक कार्यकर्ता उन पीड़ितों को खाना और कपड़े के जुगाड़ में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंःपटना के बुद्धा कॉलोनी में लगी आग, सिलेंडर के धमाके से गूंज रहा इलाका, मची अफरा-तफरी - FIRE IN PATNA

ABOUT THE AUTHOR

...view details