पटना:'स्मार्ट मीटर से लोगों को फायदा हो रहा है. बिजली की बचत हो रही है. इतना जान लीजिए विधानमंडल कीशीतकालीन सत्र में हंगामाकरने वाले वहीं लोग हैं जो बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं. विपक्ष के लोग जानबूझकर हंगामा कर रहे हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है.' यह बातें बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कही.
स्मार्ट मीटर और आरक्षण पर हंगामा गलत: दरअसल, बिहार विधानमंडल की शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार विपक्ष स्मार्ट मीटर और आरक्षण को लेकर हंगामा कर रहा है. सदन में विपक्ष का हंगाम कहीं से भी उचित नहीं है.शुक्रवार को बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने साफ-साफ कहा है कि स्मार्ट मीटर से लोगों को फायदा हो रहा है.
स्मार्ट मीटर के बिल पर सब्सिडी: उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर में जो बिल आ रहा है लगा लोगों को सब्सिडी में दे रही है. इसलिए गलत नहीं है. विपक्ष के लोग जानबूझकर हंगामा कर रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्मार्ट मीटर लग रहा है और कहीं से भी कोई शिकायत नहीं हो रही है.
RJD को अपने परिवार के आरक्षण की चिंता:मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी को अपने परिवार के आरक्षण की चिंता है. उन्हें समाज की किसी भी पिछड़े अतिपिछड़े अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण से कोई लेना-देना नहीं है. राजद के लोग वैसे ही इसको लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं यह एक सिर्फ दिखावा है.