मंदसौर:प्रेम प्रसंग के चलते अपने माता-पिता की भावनाओं को ठोकर मारकर प्रेमी के साथ भागकर शादी करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इससे दुखी होकर परिवार के लोग ऐसी लड़कियों से सारे रिश्ते तोड़कर उसे मृत मानकर अंतिम क्रियाकर्म करने लगे हैं. मंदसौर जिले में एक माह में ही ऐसे 3 मामले आ चुके हैं, जिनमें परिवार के लोगों ने अपनी बेटी का जीते जी अंतिम क्रियाकर्म किया. इन मामलों को लेकर समाज में अब नई बहस छिड़ गई है.
मंदसौर जिले की ये 3 घटनाएं समझिए
मंदसौर जिले में एक माह के अंदर 3 युवतियों ने घर से भागकर अपने प्रेमी से शादी कर ली. पहला मामला मंदसौर जिले के ग्राम दलावदा का है. इसके बाद इसी से मिलता-जुलता मामला शक्कर खेड़ी के बाद अब मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बादपुर में भी सामने आया है. यहां परिजनों ने युवती के घर से भागकर लव मैरिज करने के बाद उसकी गोरनी का कार्यक्रम किया. अभी तक ऐसा होता था कि अगर किसी परिवार में लड़की की मृत्यु हो जाती तो उसके माता-पिता उसकी आत्मा की शांति के लिए गोरनी की पूजा करते थे. जिसे बेटी के तर्पण की प्रक्रिया मानी जाती है.
अब शक्कर खेड़ी में युवती ने लवमैरिज की
पिछले महीने सीतामऊ तहसील के ग्राम दलावदा और शक्कर खेड़ी में भी युवती ने अपनी मनमर्जी से घर से भागकर प्रेमी से लव मैरिज कर ली थी. ताजा मामले में मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बादपुर में भी एक युवती ने घर से भागकर प्रेमी से लव मैरिज कर ली. इस लड़की के पिता ने अपने समाज मे बेटी की गोरनी की सूचना देकर शोक पत्रिका छपाई और फिर उसका अंतिम क्रिया कर्म करने के साथ ही गौरनी पूजा कर दी. इतना ही नहीं पूजा के दिन ही पिता-माता और भाई ने युवती से तमाम संबंध तोड़ने का ऐलान भी किया.
बेटी से सारे रिश्ते तोड़े, समाज को संदेश दिया
पीड़ित पिता ने बताया "जिस बेटी को उन्होंने पालकर इतना बड़ा किया और उसकी धूमधाम से शादी करने के लिए वह तैयारी में थे. लेकिन बेटी ने मां-बाप की भावनाओं को ठेस पहुंचाई. ऐसी स्थिति में जब वह हमारे सिद्धांतों के खिलाफ ही चलने लगी तो हमने भी उसकी जिंदगी में दखल देने के बजाय स्वयं ही उससे रिश्ता तोड़ लिया. उन्होंने समाज में संदेश देने के लिए इस तरह का कर्मकांड किया है, ताकि भविष्य में कोई भी लड़की अपने मां-बाप को धोखा देकर प्रेमी से शादी ना करें."