अशोकनगर : शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी. मेमू ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर की जनता को प्रणाम करते हुए कहा कि आज मेरे संसदीय क्षेत्र के लिए एक खास दिन है, जिस क्षेत्र के विकास के लिए मैंने और मेरे परिवार ने अपने जीवन का हर पल समर्पित किया है, आज वह प्रगति के नए पथ पर अग्रसर है.
रूठियाई का सफर महज 3.5 घंटे में
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा, '' आपकी मांग को सर आंखों पर रखते हुए आज हमने इसे पूरा किया है.अब गुना तक आने वाली मेमू ट्रेन रुठियाई तक आएगी, जिससे मेरे गुना एवं अशोकनगर वासियों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी. पहले रुठियाई से बीना जाने के लिए बस या कार से 6 घंटे का सफर करना पड़ता था, पर अब नहीं. आज से रुठियाई और बीना के बीच चलने वाली इस ट्रेन से 3.5 घंटे में यह सफर कर पाएंगे. मतलब आपके सफर का समय करीब-करीब 50% कम जाएगा. नई पहल से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी, रेल कनेक्टिविटी के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे, व्यवसाय, रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.''
सातों दिन चलेगी मेमू, इंदौर से कनेक्टिविटी और मजबूत
गौरतलब है कि यह मेमू ट्रेन हफ्ते में सातों दिन चलेगी. इस नई ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी. बता दें की रूठियाई से इंदौर के लिए अनेक ट्रेन चलती हैं और अब जब गुना व अशोकनगर की जनता आसानी से रूठियाई पहुंचेगी तो वह आगे इंदौर भी आसानी से जा पाएगी.
रेलवे से मेरा भावनात्मक संबंध : सिंधिया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, '' रेलवे विभाग के साथ मेरा भावनात्मक संबंध है, मेरे पूज्य पिताजी माधव राव सिंधिया ने इस देश में रेल की सुविधा के लिए, एक-एक यात्री की सुविधा के लिए जी-जान लगाई थी. वर्ष 1984 में जब सब लोग कहते थे गुना-इटावा लाइन सपना है, तब मेरे पिताजी ने गुना इटावा-रेलवे लाइन को स्वीकृति दिलवाई थी. 2012 में तत्कालीन मंत्री पीयूष गोयल की मदद से मैंने ग्वालियर से श्योपुर की लाइन की 2 हजार करोड़ की स्वीकृत करवाई थी, और अब आने वाले समय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मदद से कोशिश करेंगे कि ग्वालियर श्योपुर की लाइन को कोटा तक ले जाएं, जिससे अशोकनगर के लोगो को भी लाभ मिलेगा.''
सिंधिया ने आगे कहा, '' रेलवे विभाग ने इस अंचल के विकास में सदा एक नई कड़ी जोड़ी है, मैं पीएम मोदीजी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरे अनुरोध पर इस मांग को पूरा किया.''
यहां 90 करोड़ से हो रहा रेलवे स्टेशन का विकास
सिंधिया ने मेमू ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर आगे कहा, '' प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल निरंतर चहुंमुखी विकास के पथ पर अग्रसर है. गुना, अशोकनगर और शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर कुल रु 90 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं.''
क्या होती है मेमू ट्रेन?
भारतीय रेलवे के मुताबिक मेमू (Memu) ट्रेन का मतलब है मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट. यानी इस ट्रेन में एक पुलिंग इंजन न होकर ट्रेन के कई डब्बों में ट्रैक्शन मोटर लगी होती है और ओवर हेड वालर लाइन से ये संचालित होती है. मेमू ट्रेन में कई ट्रैक्शन मोटर होने से इसे तेजी से चलने और तेजी से रुकने में मदद मिलती है. मुंबई मेट्रो की तरह ये ट्रेनें इंटर सिटी ज्यादा चलाई जाती हैं.
यह भी पढ़ें -