इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को इंदौर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पर निशाना साधा. मोहन यादव ने कहा "लोकसभा चुनाव में दिल्ली व हरियाणा में कांग्रेस और आप ने गठबंधन किया और अब दिल्ली विधाानसभा चुनाव में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. मैं पहले ही कहता था कि कांग्रेस किसी पार्टी को सहन नहीं कर सकती. आम आदमी पार्टी की दुर्गति होगी. साथ ही कांग्रेस से आप का रिश्ता जल्दी खत्म होगा."
'कांग्रेस ने कभी बुजुर्गों की इज्जत नहीं की'
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भले ही मध्य प्रदेश के दौरे पर आएं, लेकिन उससे पहले वह अपने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को जरूर समझाएं. क्योंकि उन्होंने पिछले दिनों बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर के साथ गलत व्यवहार किया. यह हम सहन नहीं कर पाएंगे. कांग्रेस ने हमेशा बुजुर्गों के साथ गलत व्यवहार किया है. नेहरू जी से लेकर राहुल गांधी के कार्यकाल में कांग्रेस में बुजुर्ग नेता हाशिए पर रहे हैं."
- सिंहस्थ 2028 के लिए मोहन यादव ला रहे नया मॉडल, हाईटेक होगा आस्था और भक्ति का समागम
- मध्य प्रदेश के युवाओं को मिलेगी पुलिस और आर्मी की ट्रेनिंग, मोहन यादव शुरू करेंगे पार्थ योजना
आप और कांग्रेस की भूमिका पर साधा निशाना
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं. वह यहां पर तमाम विकास के कार्यों पर उनकी बारीकी नजर रहती है. वह लगातार इंदौर आते रहते हैं. गुरुवार को इंदौर में मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा "आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सभी के पत्ते अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं. आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है तो कांग्रेस भी हमलावर है. भाजपा का अपना एजेंडा शुरू से साफ है. इसलिए इस बार दिल्ली विधासनभा चुनाव में बीजेपी की बहुमत से सरकार बनेगी."