बुरहानपुर: जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की बिल्डिंग पर फायर सेफ्टी पाइप लगाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में बिजली का करंट लगने से 3 मजदूर बिल्डिंग की छत से नीचे गिर गए. जिनमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 युवक घायल हुए हैं. हादसे के बाद मृतक के परिजन ने स्कूल प्रबंधन और ठेकेदार पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
करंट की चपेट में आकर गिरे मजदूर
बता दें कि, उपनगर क्षेत्र के लालबाग थाना परिसर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित नामचीन निजी स्कूल में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में फायर सेफ्टी का काम चल रहा है. यहां 3 मजदूर फायर सेफ्टी पाइप लगा रहे थे, इस दौरान बड़ा हादसा हो गया. इसमें 3 मजदूरों को बिजली का जोरदार झटका लग गया. इस झटके से तीनों मजदूर तीसरी मंजिल की छत से निचे जा गिरे, जिससे वह घायल हो गए.
दोनों घायलों का इलाज जारी
मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने 26 वर्षीय नवाज पिता मुश्ताक को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया है. घायलों के हाथ पैर बुरी तरह झुलस गए हैं. घायलों की पहचान 32 वर्षीय शेख फारूक पिता शेख आरिफ और 34 वर्षीय जमील पिता जलील के रूप में हुई हैं. फिलहाल, उनका उपचार चल रहा है.
- रतलाम में शादी से लौट रहा था हंसता खेलता परिवार, मासूमों के सामने चली गई माता पिता की जान
- संजय दत्त सड़क हादसे में गंभीर घायल, अस्पताल में दम तोड़ा, गुस्साए लोग हाईवे पर लेटे
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मजदूरों के परिजन लालबाग थाना पहुंचे. सूचना मिलते ही लालबाग पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस पूरे मामले में लालबाग थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार प्रवीण ओहरिया और पटवारी देवीदास पवार ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए हैं. तहसीलदार प्रवीण ओहरिया ने कहा कि "वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेंगे, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी."