मंडला. बीजाडांडी थाना क्षेत्र में जादू टोना से जुड़ा हत्या का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक की इस बात पर हत्या कर दी गई क्योंकि वह आरोपी पर जादू टोना करने का शक करता था. जिसके बाद आरोपी ने युवक पर हमला कर डंडे से पीट पीटकर उसकी जान ले ली. आरोपी ने पूरे परिवार को मारने की धमकी भी दी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
जादू टोना के शक ने ली जान
बीजाडांडी थाना के उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक, आरोपी पर जादू टोना करने का शक करता था. जिसे लेकर दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हुई उसके बाद जोरा यादव ने डंडे से उसके सिर पर हमला कर दियाा. लंबू सिंह डंडे की मार से गिर गया, जिसके बाद जोरा यादव ने उसी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें: |