मैहर। जिले के अमरपाटन के गोरा गांव में बुनकर समाज में ईटमा खजूरी से बारात आई थी. बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ गया कि दुल्हन के रिश्ते के भाई ने दूल्हे के दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत गंभीर है. घायल दोस्त को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. मृतक और घायल दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. उस पर हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. अमरपाटन एसडीओपी शिवकुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा किया.
आरोपी ने चाकू से किया हमला
अमरपाटन थाना के इटमा खजुरी गांव निवासी सुखेन्द्र कोरी की बारात गोरा गांव आई थी. बारात के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर दूल्हे के दोस्त रावेन्द्र पटेल और प्रकास पटेल की दुल्हन पक्ष के नीरज बुनकर से हाथापाई हो गई. वहां पर मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया. कुछ देर बाद आरोपी युवक ने अचानक दोनों भाइयों के पेट में एक के बाद एक पर चाकू घोंप दिया. चाकू के हमले से रावेन्द्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को तत्काल रीवा ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. अभी भी उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
रावेंद्र पटेल की मौके पर मौत
एसडीओपी शिवकुमार सिंह ने बताया कि "गोरा गांव में बुनकर परिवार में बारात आई थी. उसी दरमियान डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें आरोपी नीरज ने चाकूओं से युवक रावेन्द्र और उसके भाई को गोद दिया. जिससे रावेन्द्र की मौके पर मौत हो गई."