शिवपुरी: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिवपुरी की लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने एक ऐसा कदम उठाया, जो समाज में कौमी एकता और सद्भाव का उदाहरण बन गया. पिछले 15 वर्षों से यूनियन झंडा वंदन और स्नेह भोज का आयोजन करती आ रही है, लेकिन इस बार इस कार्यक्रम ने एक नई और अनूठी दिशा ली. इस वर्ष यूनियन ने अपने वार्षिक कार्यक्रम में नि:शुल्क विवाह और निकाह कराने की परंपरा शुरू की.
2 विवाह और 2 निकाह संपन्न
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान 2 हिंदू शादियां और 2 मुस्लिम निकाह पूरे रीति-रिवाजों और धार्मिक परंपराओं के साथ संपन्न किए गए. यह आयोजन पूरी तरह से नि:शुल्क था और नवविवाहित जोड़ों को घरेलू जरूरत के सामान भी उपहारस्वरूप भेंट किया गया. विवाह और निकाह के दौरान दोनों समुदायों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे और इस पहल की सराहना की. इस पहल का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग को मदद पहुंचाना और विवाह के खर्च की चिंता से मुक्त करना था.
- गणतंत्र दिवस पर बच्चों साथ मोहन यादव खाया खाना, बोले- बाबा साहब सबको सद्बुद्धि दें
- कटनी में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, उदय प्रताप सिंह ने फहराया तिरंगा
आयोजन में कौमी एकता की झलक
आयोजकों का कहना है कि वे समाज में सद्भाव और सौहार्द बढ़ाने के लिए इस परंपरा को हर साल जारी रखेंगे. इस कार्यक्रम में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली. दोनों धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस पहल को सफल बनाया.
लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल ने कहा, "हम पिछले 15 वर्षों से गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन और स्नेह भोज का आयोजन कर रहे हैं. इस वर्ष हमने समाज को कुछ नया देने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए नि:शुल्क विवाह और निकाह कराने का निर्णय लिया. यह परंपरा अब हर साल जारी रहेगी. हमारा उद्देश्य कौमी एकता को मजबूत करना और समाज के सभी वर्गों को साथ लाना है."