जयपुर. प्रदेश में नई भजनलाल सरकार को बने शुक्रवार को तीन महीने हो पूरे हो गए. 15 दिसंबर को जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल से शपथ लेने के साथ शुरू हुई 'डबल इंजन' की सरकार के काम ने रफ्तार पकड़ ली है. एक के बाद एक कई जनहित से जुड़े फैसलों से प्रदेश भाजपा उत्साहित है. अब प्रदेश भाजपा भजनलाल सरकार के तीन महीनों के कामकाज को आगे कर लोकसभा चुनाव में आम जनता के बीच जाने की तैयारी में है. क्या हैं राजस्थान सरकार के प्रथम 3 माह की महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां ? देखिये इस रिपोर्ट में...
लोकसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी : भजनलाल सरकार के तीन महीने फैसलों को लेकर प्रदेश भाजपा लोकसभा चुनावों में भुनाएगी. पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने का फायदा हर व्यक्ति को मिला है. ऐसे में लोकसभा चुनावों से पहले इस फैसले को सियासी तौर पर बहुत अहम माना जा रहा है. बीजेपी इस मास्टर स्ट्रोक के साथ 90 दिन की उपलब्धियों को लेकर आम जनता के बीच जाने की तैयारी में है.
पढ़ें :लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने खोला राहत का पिटारा, कैबिनेट बैठक में लिए जनहित के फैसले
राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने राजस्थान की भजनलाल सरकार को वंडर सरकार का तमगा दिया है. घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार को तीन महीने हुए हैं, लेकिन जो वादे विधानसभा चुनाव में किए गए थे, उनको पूरा किया गया है. सिलेंडर के दाम कम करना हो या फिर पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की बात हो. यहां तक कि पेपर लीक में सरकार ने सख्त कदम उठाए है तो वहीं वैट के साथ पेट्रोल-डीजल के रेट कम करके सीमावर्ती जिलों के लोगों को भी राहत दी है. राजस्थान में अब सभी जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक समान होंगी. इसके साथ ही 21 जिलों की पानी की समस्या हल करने का काम किया है.
राजस्थान सरकार के प्रथम 3 माह की महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां :
SIT का गठन - पेपर लीक मामलों की त्वरित जांच करने के लिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है. स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने भर्ती परीक्षाओं में कुल 13 प्रकरणों में पेपर लीक की जांच की जा रही है और SIT के गठन से लेकर अब तक 35 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन - राज्य में संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के लिए राज्य स्तर पर एक विशेष कार्य दल (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) का गठन किया गया है. जिसमें अब तक 9371 आदतन, 1092 टॉप-10, 646 इनामी, 4295 स्थाई वारंटियों, 46 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
महिला सुरक्षा - प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क स्थापित करने के क्रम में शेष रहे 174 पुलिस थानों में भी महिला डेस्क की स्थापना कर महिला पुलिसकर्मी की नियुक्ति की जा चुकी है.
ERCP समझौता - संशोधित पार्वती-कालीसिंध चम्बल परियोजना (पीकेसी-ईआरसीपी एकीकृत) की डी.पी.आर. बनाये जाने के लिए केन्द्र सरकार, राजस्थान राज्य और मध्य प्रदेश राज्य के मध्य MoU पर हस्ताक्षर किया गया है.
यमुना जल समझौता - सरकार ने यमुना जल पर मई 1994 में संपादित समझौते के अनुसरण में राजस्थान को हरियाणा स्थित ताजेवाला हेड पर मानसून के दौरान 1917 क्यूसेक जल आवंटित जल के उपयोग के लिए केन्द्र सरकार, हरियाणा सरकार और राजस्थान सरकार के मध्य यमुना नदी के जल बंटवारे के लिए एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किया.