बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कौन सी सीट जीत रहा है महागठबंधन?' नितिन नवीन का तेजस्वी से सवाल, कहा- इस बार भी नहीं खुलेगा खाता - lok sabha election 2024

BJP Leader Nitin Navin Attack Tejashwi: बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के दावे को लेकर तेजस्वी पर वार किया है. नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी एक भी सीट का नाम बता दें, जहां से वो जीत रहे हैं. नितिन ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी खाता नहीं खुलेगा, पढ़िये पूरी खबर

नितिन नवीन का तेजस्वी पर निशाना
नितिन नवीन का तेजस्वी पर निशाना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 9, 2024, 1:42 PM IST

नितिन नवीन का तेजस्वी पर निशाना

पटनाःबीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा है कि 2019 की तरह 2024 में भी आरजेडी का खाता नहीं खुलेगा. महागठबंधन की जीत के तेजस्वी यादव के दावे पर नितिन नवीन ने कहा कि उनके दावे उनके मुबारक हों, लेकिन सच्चाई यही है कि जनता पीएम मोदी के साथ है और बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर NDA भारी मतों से जीत दर्ज करेगा.

'तेजस्वी बताएं न कौन सी सीट जीत रहे हैं:'नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि "उन्हें बताना चाहिए कि बिहार की किस सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं. पिछली बार आरजेडी के हिस्से में एक भी सीट नहीं आई थी. इस बार ऐसा क्या कर दिया है कि सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी, ये हमें नहीं मालूम."

'जनता चाहती है फिर से पीएम बनें मोदी':नितिन नवीन ने कहा कि "देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें. देश जिस तरह से आगे बढ़ रहा है वो विकास की धारा आगे बढ़ती रहे इसलिए तेजस्वी यादव कुछ भी कहें जनता सिर्फ और सिर्फ एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार पर विश्वास कर उन्हें जिताएगी."

'तेजस्वी का यही संस्कार है':सीएम नीतीश के पीएम का पैर छूनेवाले बयान पर नितिन नवीन ने कहा कि "तेजस्वी यादव को कुछ पता नहीं है. उनके जैसे संस्कार हैं वो इस तरह की भाषा ही बोल सकते हैं. जब भी कोई हमारे सामने आता है तो उनका हम अभिवादन करते हैं. अभिवादन करने का अपना-्अपना तरीका होता है. सीएम नीतीश कुमार तो पीएम का अभिवादन कर रहे थे."

"हमें लगता है कि उन्हें खुद तो किसी का अभिवादन करने का संस्कार है नहीं और दूसरा कोई अगर ऐसा कर रहा है तो उस पर गलत बयानबाजी करते हैं जो कि कहीं से भी ठीक नहीं है. तेजस्वी यादव पहले सोचे-समझें और अपने संस्कारों में परिवर्तन करें इस तरह के बयान से जनता उनका कभी भी साथ नहीं देगी जनता देख रही है कि किस तरह से बिहार में भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लोग अनाप-शनाप मुद्दे उठे रहे हैं."नितिन नवीन, बीजेपी नेता

तेजस्वी ने किया था जीत का दावाःबता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया था इस बार बिहार में चमत्कार होगा और महागठबंधन सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा. तेजस्वी ने ये भी आरोप लगाया था कि नवादा में आयोजित चुनाी सभा में सीएम नीतीश ने पीएम मोदी के पैर छुए थे.

ये भी पढ़ेंः'नीतीश ने छुए पीएम मोदी के पैर, मैं आज हुआ शर्मिंदा, वो मेरे अभिभावक हैं.. कुछ तो मजबूरी होगी' - TEJASHWI YADAV

ये भी पढ़ेंःसीएम नीतीश कुमार के द्वारा पीएम मोदी का पैर छूने वाले वीडियो पर जेडीयू का पलटवार, विजय चौधरी ने 'राजनीतिक दिवालियापन' बताया - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details