मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में BJP कई सांसदों का काट सकती है टिकट, नये चेहरों को मिल सकता है मौका - आम चुनाव 2024

General Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश में भाजपा के कई सांसद आशंकित हैं. उन्हें डर लग रहा है कि आगामी आम चुनाव में उनका टिकट पार्टी काट सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कई सांसदों का जनता के बीच कामकाज भी ठीक नहीं रहा है.

Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव 2024

By IANS

Published : Jan 24, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Jan 24, 2024, 10:59 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी मौजूदा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही है. इसी बात ने मध्य प्रदेश के कई सांसदों की धड़कनें बढ़ा दी हैं और वे इस बात को लेकर सशंकित भी हैं कि क्या पार्टी उन्हें फिर मौका देगी या फिर कोई नया चेहरा सामने होगा. राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. इनमें से 28 सीटों पर भाजपा का कब्जा है. जो सांसद हैं, उनमें से कई के कामकाज से पार्टी संतुष्ट नहीं है और जमीनी स्तर से अब तक जो फीडबैक आया है, वह संतोषजनक भी नहीं है.

मध्य प्रदेश में भाजपा की वर्तमान स्थिति

राज्य की वर्तमान स्थिति पर गौर करें तो भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 230 सीटों में से 163 पर जीत हासिल की थी. सात सांसदों को भाजपा ने मैदान में उतारा था, जिनमें से पांच जीत गए हैं, लिहाजा उनके स्थान पर नए चेहरे का आना तय है. वहीं, दो सांसदों को हार का सामना करना पड़ा था. सतना के सांसद गणेश सिंह और मंडला से सांसद फगन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव लड़ाया गया और वे हार गए. इस वजह से उनकी उम्मीदवारी पर तलवार लटकी हुई है.

नये चेहरों को पार्टी मौका देने का मूड बना रही है

पार्टी सूत्रों का कहना है कि सात सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया गया, वहीं, करीब पांच ऐसे सांसद हैं, जिनकी कार्यशैली से पार्टी संतुष्ट नहीं है और उनका जनता के बीच कामकाज भी ठीक नहीं रहा है. इसलिए राज्य में लगभग एक दर्जन स्थानों पर नए चेहरों को पार्टी मौका देने का मन बना रही है. इसी बात से सांसद अपनी उम्मीदवारी को लेकर निश्चिन्त नहीं हैं. पार्टी से जुड़े नेता का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी ने सभी 29 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय किया है और उसी की रणनीति पर काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

छिंदवाड़ा संसदीय सीट पार्टी के लिए सबसे ऊपर है, जो कांग्रेस का गढ़ है और जहां से वर्तमान में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ सांसद हैं। इन स्थितियों में पार्टी को बड़ी संख्या में चेहरे बदलने होंगे। आमतौर पर वैसे भी पार्टी नए चेहरों को मौका दे रही है, इसलिए, संभावना इस बात की भी ज्यादा है कि इस बार के चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में नए चेहरे ज्यादा सामने होंगे।

(IANS)

Last Updated : Jan 24, 2024, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details