भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के नामांकन का काम चल रहा है. इसके दूसरे दिन शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मोतीलाल सिंघानिया ने भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. यहां उन्होंने कहा कि 'मैं बेरोजगारी, अपराध की रोकथाम व किसानों के मुद्दे को लेकर में जनता के बीच जाऊंगा'.
सिंघानिया ने खुद को किसान नेता बताते हुए बैलगाड़ी रैली निकाली. रैली नगर परिषद के चित्रकूट धाम से शुरू हुई, जहां दो दर्जन से ज्यादा बैलगाड़ियों में उनके समर्थक सवार होकर मुख्य बाजार में पहुंचे. वे रेलवे स्टेशन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के समक्ष नामांकन दाखिल किया.