राजस्थान

rajasthan

भीलवाड़ा में मोतीलाल सिंघानिया ने बैलगाड़ी पर सवार होकर किया नामांकन - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 4:14 PM IST

राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू हो गया है. प्रत्या​शी दल बल सहित नामांकन भरने आ रहे हैं. भीलवाड़ा में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन भरने से पहले बैलगाड़ी रैली निकालकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.

Motilal Singhania filed nomination riding on a bullock cart Bhilwara
भीलवाड़ा में मोतीलाल सिंघानिया ने बैलगाड़ी पर सवार होकर किया नामांकन

भीलवाड़ा में मोतीलाल सिंघानिया ने बैलगाड़ी पर सवार होकर किया नामांकन

भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के नामांकन का काम चल रहा है. इसके दूसरे दिन शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मोतीलाल सिंघानिया ने भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. यहां उन्होंने कहा कि 'मैं बेरोजगारी, अपराध की रोकथाम व किसानों के मुद्दे को लेकर में जनता के बीच जाऊंगा'.

सिंघानिया ने खुद को किसान नेता बताते हुए बैलगाड़ी रैली निकाली. रैली नगर परिषद के चित्रकूट धाम से शुरू हुई, जहां दो दर्जन से ज्यादा बैलगाड़ियों में उनके समर्थक सवार होकर मुख्य बाजार में पहुंचे. वे रेलवे स्टेशन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के समक्ष नामांकन दाखिल किया.

पढ़ें:चुनाव से पहले अपनों में सियासी संग्राम, धारीवाल के नसीहत पर भड़के कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल

नामांकन दाखिल करने के बाद मोतीलाल सिंघानिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भीलवाड़ा के युवा डिग्रियां लेकर बेरोजगार घूम रहे हैं. देश में व्यापक स्तर पर बेरोजगारी है. युवाओं की बेरोजगारी दूर करने की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. भीलवाड़ा के अब तक के सांसदों ने भी बेरोजगारी की तरफ ध्यान नहीं दिया. जिले के किसान, मजदूर भी परेशान हैं. इन्ही मुद्दों को लेकर मैं जनता के बीच जाऊंगा और मतदान की अपील करुंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details