पटनाः2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और लोकतंत्र के इस महान पर्व में भागीदार बनना अधिकार के साथ-साथ हमारा परम कर्त्तव्य भी है. लोकतंत्र के महापर्व में सबों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इसको लेकर पटना जिले के मसौढ़ी में प्रशासन ने घर-घर दस्तक अभियान चलाया और लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर देश की प्रगति में अपना योगदान दें.
हर मतदाता से तीन बार संपर्क का लक्ष्यः घर-घर दस्तक अभियान को लेकर मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि "मतदान जागरूकता कार्यक्रमों की लगातार समीक्षा की जा रही है. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अगले दो महीनों में मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े कोई न कोई पदाधिकारी हर मतदाता से कम से कम तीन बार संपर्क कर उन्हें मतदान के लिए जागरूक करेंगे."
"पदाधिकारियो-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि मतदाताओं को उन्हें मत का महत्व बताएं तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें.लोकसभा चुनाव के दिन जरूर से मतदान करें. मतदान से न सिर्फ सरकार बनती है बल्कि इसी से देश का भविष्य भी संवरता है. अपने वोट की ताकत पहचानें और वोटिंग के दिन हर हालत में वोट डालें."अमित कुमार पटेल, एसडीएम,मसौढ़ी