बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कर्त्तव्य वोट का, अधिकार लोकतंत्र का, मसौढ़ी में प्रशासन का घर-घर दस्तक अभियान, वोटिंग के लिए किया प्रेरित - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

lok sabha election 2024: किसी भी देश का लोकतंत्र तभी तक जीवित है जब तक उस देश के नागरिक अपने अधिकारों के साथ अपने कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक रहें. चुनाव में मतदान हमारा अधिकार तो है ही साथ ही एक ऐसा कर्त्तव्य है जिसे पूरा कर हम अपनी सरकार चुनते हैं. इस अधिकार और कर्त्तव्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पटना के मसौढ़ी में प्रशासन ने घर-घर दस्तक अभियान चलाया, पढ़िये पूरी खबर,

घर-घर दस्तक
घर-घर दस्तक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 31, 2024, 3:38 PM IST

पटनाः2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और लोकतंत्र के इस महान पर्व में भागीदार बनना अधिकार के साथ-साथ हमारा परम कर्त्तव्य भी है. लोकतंत्र के महापर्व में सबों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इसको लेकर पटना जिले के मसौढ़ी में प्रशासन ने घर-घर दस्तक अभियान चलाया और लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर देश की प्रगति में अपना योगदान दें.

हर मतदाता से तीन बार संपर्क का लक्ष्यः घर-घर दस्तक अभियान को लेकर मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि "मतदान जागरूकता कार्यक्रमों की लगातार समीक्षा की जा रही है. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अगले दो महीनों में मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े कोई न कोई पदाधिकारी हर मतदाता से कम से कम तीन बार संपर्क कर उन्हें मतदान के लिए जागरूक करेंगे."

"पदाधिकारियो-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि मतदाताओं को उन्हें मत का महत्व बताएं तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें.लोकसभा चुनाव के दिन जरूर से मतदान करें. मतदान से न सिर्फ सरकार बनती है बल्कि इसी से देश का भविष्य भी संवरता है. अपने वोट की ताकत पहचानें और वोटिंग के दिन हर हालत में वोट डालें."अमित कुमार पटेल, एसडीएम,मसौढ़ी

फर्स्ट टाइम वोटर्स पर खास फोकसः एसडीएम अमित कुमार पटेल ने बताया कि 17 प्लस वोटर्स को लेकर प्रशासन का खास फोकस है. प्रशासन की कोशिश है कि पहले से सूचीबद्ध मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग तो करें ही, मतदाता सूची में पहली बार नाम दर्ज करने वाले युवा जरूर मतदान करें. चुनाव में दिया गया एक-एक वोट लोकतंत्र और राष्ट्र को मजबूत बनाता है.

ये भी पढ़ेंः'वोट का निशान' एक बार लगने के बाद क्यों नहीं हटती है यह नीली स्याही, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान - Loksabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः2019 में देश में सबसे ज्यादा नोटा बिहार में दबा, सवाल- क्या इसबार भी वोटरों को पसंद नहीं आएंगे उम्मीदवार? - Lok Sabha Elections 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details