ETV Bharat / state

नालंदा में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप शराब पीने से गयी जान, पुलिस बोली-'दमा से मौत' - NALANDA SUSPICIOUS DEATH

नालंदा में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गयी. परिजनों ने शराब से मौत की बात कही. दूसरी ओर पुलिस बीमारी का हवाला दे रही.

Suspicious Death In Nalanda
नालंदा में संदिग्ध मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2025, 7:29 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा से बड़ी खबर है, जहां एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गयी है. कई लोग अलग-अलग अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. मौत मामले में परिजनों का कहना कि शराब पीने से व्यक्ति की जान गयी है लेकिन पुलिस इसे बीमारी बता रही है. घटना मंगलवार की बतायी जा रही है.

सोने के बाद नहीं उठे: मामला बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले का है. घटना के संबंध में मृतक सुरेश राम के पुत्र ने बताया कि "घर से कुछ घंटे पहले बाहर निकले और शराब पीकर घर लौटे और सोने चले गए. उसके बाद नहीं उठे. जब उठाने गए तो बेहोश मिले." घर वालों की इसकी जानकारी दी गयी और आनन फानन में उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

"घटना से दो घंटा पहले बैगनाबाद मोहल्ले से शराब पीकर आए थे. इसके बाद सोने के दौरान बेहोश हो गए. अस्पताल लाए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया" -मृतक का पुत्र

अन्य लोग भी बीमार: सुरेश राम की मौत के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. अस्पताल पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेश राम के साथ कुछ और लोगों ने भी शराब पी थी. वे भी बीमार बताए जा रहे हैं और चोरी छिपे किसी निजी क्लीनिक में इलाजरत हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.

दमा के कारण मौत: इस मामले में नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि 55 वर्षीय सुरेश राम की मौत बीमारी के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. दमा रोग से पीड़ित थे. परिवार के लोग शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिए.

"शराब पीने से नहीं बल्कि बीमारी के कारण मौत हुई है. मृतक दमा से पीड़ित था. परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करने के लिए कहा गया लेकिन उनलोगों ने मना कर दिया." -रविंद्र कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, नगर थाना

2022 में दर्जनों लोगों की हुई थी मौत: आपको बताते चलें कि 3 वर्ष पूर्व 2022 में भी आज की शाम जहरीली शराब से एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी. जिले के सोहराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी, पहड़तल्ली इलाके में शराब पीने से मौत हुई थी. कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी थी. इस मामले में तत्कालीन एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित भी किया था.

यह भी पढ़ें:

जहरीली शराब से मौत! नालंदा में 13 हुई मृतकों की संख्या, 5 माफिया गिरफ्तार

नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर पप्पू यादव ने बिहार सरकार को कोसा, कहा- शराबबंदी पर पुनर्विचार करिये नीतीश जी

नालंदा: बिहार के नालंदा से बड़ी खबर है, जहां एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गयी है. कई लोग अलग-अलग अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. मौत मामले में परिजनों का कहना कि शराब पीने से व्यक्ति की जान गयी है लेकिन पुलिस इसे बीमारी बता रही है. घटना मंगलवार की बतायी जा रही है.

सोने के बाद नहीं उठे: मामला बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले का है. घटना के संबंध में मृतक सुरेश राम के पुत्र ने बताया कि "घर से कुछ घंटे पहले बाहर निकले और शराब पीकर घर लौटे और सोने चले गए. उसके बाद नहीं उठे. जब उठाने गए तो बेहोश मिले." घर वालों की इसकी जानकारी दी गयी और आनन फानन में उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

"घटना से दो घंटा पहले बैगनाबाद मोहल्ले से शराब पीकर आए थे. इसके बाद सोने के दौरान बेहोश हो गए. अस्पताल लाए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया" -मृतक का पुत्र

अन्य लोग भी बीमार: सुरेश राम की मौत के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. अस्पताल पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेश राम के साथ कुछ और लोगों ने भी शराब पी थी. वे भी बीमार बताए जा रहे हैं और चोरी छिपे किसी निजी क्लीनिक में इलाजरत हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.

दमा के कारण मौत: इस मामले में नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि 55 वर्षीय सुरेश राम की मौत बीमारी के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. दमा रोग से पीड़ित थे. परिवार के लोग शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिए.

"शराब पीने से नहीं बल्कि बीमारी के कारण मौत हुई है. मृतक दमा से पीड़ित था. परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करने के लिए कहा गया लेकिन उनलोगों ने मना कर दिया." -रविंद्र कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, नगर थाना

2022 में दर्जनों लोगों की हुई थी मौत: आपको बताते चलें कि 3 वर्ष पूर्व 2022 में भी आज की शाम जहरीली शराब से एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी. जिले के सोहराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी, पहड़तल्ली इलाके में शराब पीने से मौत हुई थी. कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी थी. इस मामले में तत्कालीन एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित भी किया था.

यह भी पढ़ें:

जहरीली शराब से मौत! नालंदा में 13 हुई मृतकों की संख्या, 5 माफिया गिरफ्तार

नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर पप्पू यादव ने बिहार सरकार को कोसा, कहा- शराबबंदी पर पुनर्विचार करिये नीतीश जी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.