ETV Bharat / state

खो खो विश्व कप में भारत को स्वर्ण पद दिलाकर बिहार लौटीं मोनिका साह, भागलपुर में भव्य स्वागत - KHO KHO WORLD CUP

खो खो विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ी मोनिका साह का भागलपुर में स्वागत किया गया. दिल्ली में भारत को स्वर्ण पद दिलायी.

Kho kho world cup winner Monika
भागलपुर में मोनिका का स्वागत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2025, 9:32 AM IST

भागलपुर: खो-खो की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली मोनिका साह का नवगछिया में भव्य स्वागत किया गया. जब मोनिका नवगछिया पहुंची तो पूरे इलाके में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ पड़ी. स्थानीय लोग व नवगछिया अध्यक्ष प्रीति कुमारी एवं युवा समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव एवं ताई कमांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेंट्स फाइटर की ओर से सम्मानित किया गया.

प्यार और सम्मान से खुशी: नवगछिया की चैंपियन बेटी मोनिका से ईटीवी भारत के संवाददाता रजनीकांत उपाध्याय ने खास बातचीत की. मोनिका ने कहा कि "नवगछिया पहुंच कर बहुत अच्छा लग रहा है. लोगों का प्यार और इतना सम्मान मिला. लोग मुझे देख कर मोटिवेट हो रहे हैं. मैं बच्चों का प्रेरणा स्रोत भी हूं कि दीदी यदि वर्ल्ड स्तर पर खेल सकती है तो मैं भी खेल सकती हूं."

खो खो विश्व कप विजेता टीम की मोनिका (ETV Bharat)

"बहुत अच्छा लग रहा है. इसका पूरा श्रेय मेरे माता पिता को जाता है. छोटे से गांव से हूं, जहां बहुत चीजों का अभाव है. उस अभाव में भी मैं वर्ल्ड स्तर पर पहुंची हूं. सरकार बहुत अच्छी है, हमे पूरा आश्वासन मिला है कि एक अच्छी जॉब मिलेगी जो एक अच्छे खिलाड़ी की मिलती है." -मोनिका साह, खो-खो खिलाड़ी

Monika Sah welcomed in Bhagalpur
मोनिका साह और उनकी मां को सम्मानित करते हुए (ETV Bharat)

मेडल लाओ नौकरी पाओ की तारीफ: मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने इतना बढ़िया स्कीम लाए हैं. यह एक खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ा तोहफा है. बता दें कि बिहार में साल 2024 में कई खिलाड़ियों को सरकारी नौकर दी गयी. ज्यादातर पुलिस विभाग में खिलाड़ी कौ नौकरी दी गयी.

Monika Sah welcomed in Bhagalpur
मोनिका साह और उनकी मां को सम्मानित करते हुए (ETV Bharat)

भारत को स्वर्ण पदक दिलायी: मोनिका मूल रूप से नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत डिमहा गांव की रहने वाली है. हाल ही में दिल्ली में आयोजित खो-खो वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलायी. इस प्रतियोगिता में कई देशों की टीमें शामिल थी, लेकिन भारत की बेटियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को चैंपियन बनाया.

बिहार को गर्व: मोनिका की इस सफलता पर बिहार समेत पूरे देश में खुशी की लहर है. खेल जगत में बिहार को नयी पहचान मिल रही है. खो-खो जैसे भारतीय खेलों में भी अपनी पहचान बना रहा है. मोनिका की यह उपलब्धि न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें:

भागलपुर: खो-खो की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली मोनिका साह का नवगछिया में भव्य स्वागत किया गया. जब मोनिका नवगछिया पहुंची तो पूरे इलाके में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ पड़ी. स्थानीय लोग व नवगछिया अध्यक्ष प्रीति कुमारी एवं युवा समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव एवं ताई कमांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेंट्स फाइटर की ओर से सम्मानित किया गया.

प्यार और सम्मान से खुशी: नवगछिया की चैंपियन बेटी मोनिका से ईटीवी भारत के संवाददाता रजनीकांत उपाध्याय ने खास बातचीत की. मोनिका ने कहा कि "नवगछिया पहुंच कर बहुत अच्छा लग रहा है. लोगों का प्यार और इतना सम्मान मिला. लोग मुझे देख कर मोटिवेट हो रहे हैं. मैं बच्चों का प्रेरणा स्रोत भी हूं कि दीदी यदि वर्ल्ड स्तर पर खेल सकती है तो मैं भी खेल सकती हूं."

खो खो विश्व कप विजेता टीम की मोनिका (ETV Bharat)

"बहुत अच्छा लग रहा है. इसका पूरा श्रेय मेरे माता पिता को जाता है. छोटे से गांव से हूं, जहां बहुत चीजों का अभाव है. उस अभाव में भी मैं वर्ल्ड स्तर पर पहुंची हूं. सरकार बहुत अच्छी है, हमे पूरा आश्वासन मिला है कि एक अच्छी जॉब मिलेगी जो एक अच्छे खिलाड़ी की मिलती है." -मोनिका साह, खो-खो खिलाड़ी

Monika Sah welcomed in Bhagalpur
मोनिका साह और उनकी मां को सम्मानित करते हुए (ETV Bharat)

मेडल लाओ नौकरी पाओ की तारीफ: मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने इतना बढ़िया स्कीम लाए हैं. यह एक खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ा तोहफा है. बता दें कि बिहार में साल 2024 में कई खिलाड़ियों को सरकारी नौकर दी गयी. ज्यादातर पुलिस विभाग में खिलाड़ी कौ नौकरी दी गयी.

Monika Sah welcomed in Bhagalpur
मोनिका साह और उनकी मां को सम्मानित करते हुए (ETV Bharat)

भारत को स्वर्ण पदक दिलायी: मोनिका मूल रूप से नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत डिमहा गांव की रहने वाली है. हाल ही में दिल्ली में आयोजित खो-खो वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलायी. इस प्रतियोगिता में कई देशों की टीमें शामिल थी, लेकिन भारत की बेटियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को चैंपियन बनाया.

बिहार को गर्व: मोनिका की इस सफलता पर बिहार समेत पूरे देश में खुशी की लहर है. खेल जगत में बिहार को नयी पहचान मिल रही है. खो-खो जैसे भारतीय खेलों में भी अपनी पहचान बना रहा है. मोनिका की यह उपलब्धि न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.