खैरथल.कांग्रेस नेता सचिन पायलेट सोमवार को खैरथल के किशनगढ़ बास में लोकसभा प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान पायलेट ने कहा कि जब कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार करते हैं तो उन पर ईडी, इनकम टैक्स की कार्रवाई होती है. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद वही नेता पाक साफ हो जाते हैं, तब बीजेपी वाले कुछ भी नहीं बोलते हैं. पिछले दस सालों में बीजेपी ने क्या काम किए हैं, उनको जनता सब जानती है. केंद्र में कांग्रेस ने भी राज किया, लेकिन इस तरह नहीं कि बीजेपी में आ जाओ तो क्लीन चिट और कांग्रेस में रहो तो आरोप लगेंगे.
बीजेपी को डर सता रहा है: पायलट ने पीएम मोदी का नाम लिए बैगर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी 400 पार है तो फिर कांग्रेस के नेताओं को बीजेपी में क्यों मिला रही है? बीजेपी को डर सता रहा है. सरकार तो 272 सीटों पर ही बन जाती है फिर 400 पार, 500 पार का नारा क्यों दिया जा रहा है? उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने कम समय में बहुत कुछ पाया है. कांग्रेस में अगर किसी के पास लाल बत्ती है तो वो सिर्फ टीकाराम जूली के पास है. कांग्रेस पार्टी ने पहले जिला प्रमुख बनाया, फिर विधायक और अब नेता प्रतिपक्ष बनाया है.