शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच सदन के अंदर और बाहर खूब तनातनी देखने को मिली. विधानसभा अध्यक्ष की ओर से लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभा के दौरान 6 विधायकों के सर कलम करने के बयान पर सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.
भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर लेकर स्पीकर के पूर्व के एक बयान का संदर्भ दिया था. लखनपाल ने कहा कि स्पीकर का बयान था कि छह विधायकों की मुंडी काट दी और तीन आरे के नीचे हैं. इसे वापिस लिया जाना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर कहा कि उन्होंने विधानसभा के अंदर इस तरह का बयान नहीं दिया है. इस पर सदन में हंगामा हो गया. विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे और फिर स्पीकर के आसन की तरफ बढ़े. इसके बाद विवाद और गरमा गया. विधानसभा अध्यक्ष ने इसके चलते दो बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. वहीं, विपक्ष के विधायक काले बिल्ले लगाकर सदन में पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष से अपने बयान को लेकर खेद प्रकट करने की मांग उठाई. काफी देर तक सदन में नारेबाजी होती रही. इसके बाद विपक्ष के सदस्य सदन से बाहर आ गए.