हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष के 'सर कलम' करने वाले बयान पर सदन में हंगामा, 'अपने कलीग्स के बारे में ऐसा बयान शर्मनाक' - Jairam on Speaker Kuldeep Pathania - JAIRAM ON SPEAKER KULDEEP PATHANIA

विधानसभा स्पीकर के पूर्व में बागी विधायकों को लेकर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी ने आज सदन में खूब हंगामा किया. विपक्ष ने स्पीकर से उनके बयान पर खेद प्रकट करने की मांग की. काफी देर तक सदन में नारेबाजी होती रही. इसके बाद विपक्ष के सदस्य सदन से बाहर आ गए.

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 7:51 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 8:24 PM IST

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने स्पीकर कुलदीप पठानिया के बयान पर जताया खेद (ETV BHARAT)

शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच सदन के अंदर और बाहर खूब तनातनी देखने को मिली. विधानसभा अध्यक्ष की ओर से लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभा के दौरान 6 विधायकों के सर कलम करने के बयान पर सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.

भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर लेकर स्पीकर के पूर्व के एक बयान का संदर्भ दिया था. लखनपाल ने कहा कि स्पीकर का बयान था कि छह विधायकों की मुंडी काट दी और तीन आरे के नीचे हैं. इसे वापिस लिया जाना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर कहा कि उन्होंने विधानसभा के अंदर इस तरह का बयान नहीं दिया है. इस पर सदन में हंगामा हो गया. विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे और फिर स्पीकर के आसन की तरफ बढ़े. इसके बाद विवाद और गरमा गया. विधानसभा अध्यक्ष ने इसके चलते दो बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. वहीं, विपक्ष के विधायक काले बिल्ले लगाकर सदन में पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष से अपने बयान को लेकर खेद प्रकट करने की मांग उठाई. काफी देर तक सदन में नारेबाजी होती रही. इसके बाद विपक्ष के सदस्य सदन से बाहर आ गए.

'स्पीकर को करना चाहिए खेद प्रकट'

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर से पूर्व में दिए गए सर कलम करने वाले बयान पर कहा कि अपने कलीग के बारे में इस तरह की बात करना शर्मनाक है. कई विधायक फिर से जनता की अदालत से चुनकर वापस सदन में आए हैं. वो स्पीकर के बयान से आहत हैं. इसलिए वो स्पीकर से उनके बयान पर खेद प्रकट करने की मांग कर रहे थे. प्रदेश में इस समय हर तरह की अराजकता है. हर वर्ग सरकार से निराश है. विधानसभा अध्यक्ष को इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता है. उन्हें इस तरह के बयान के लिए खेद प्रकट करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: स्पीकर कुलदीप पठानिया के तल्ख तेवर, कहा-जयराम इज मच-मच जूनियर टू मी, आई एम नॉट टू लर्न फ्रॉम जयराम, जानिए क्या है मामला ?

Last Updated : Aug 30, 2024, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details