मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ गुरुवार, 26 दिसम्बर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा की. मेजबान टीम ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं. वहीं, जांघ में खिचांव से जूझ रहे बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड को फिट घोषित कर दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में दो बदलाव
चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया, जबकि युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने नाथन मैकस्वीनी की जगह ली. कोंस्टास 2011 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तान पैट कमिंस के मैदान में उतरने के बाद से ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं.
Australia's XI for Boxing Day Test Match vs India:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 25, 2024
Khawaja, Konstas, Labuschagne, Smith, Head, Mitchell Marsh, Carey, Pat Cummins (C), Starc, Lyon, Boland. pic.twitter.com/vnVBXxRIe9
ट्रेविस हेड फिट घोषित
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में एक और बड़ी बात यह है कि ट्रेविस हेड को फिट घोषित कर दिया गया है. नंबर 5 पर खेलने वाले आक्रामक खिलाड़ी हेड मौजूदा 5 मैचों की सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एडिलेड और ब्रिसबेन दोनों टेस्ट में शतक जड़े हैं.
PAT CUMMINS CONFIRMS TRAVIS HEAD IS FULLY FIT FOR THE BOXING DAY TEST...!!!! 🌟 pic.twitter.com/ExXgUO8tfV
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 25, 2024
बता दें कि, उन्हें गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट में जांघ में मामूली खिंचाव आया था और उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई थी, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि बाएं हाथ का यह खिलाड़ी ठीक है.
हेड पूरी तरह से फिट: कमिंस
कमिंस ने कहा, 'ट्रेव खेलने के लिए तैयार है, इसलिए वह खेलेगा. उसने आज और कल कुछ अंतिम चीजें पूरी की हैं. ट्रैव के लिए कोई तनाव नहीं है, चोट के बारे में कोई चिंता नहीं है, इसलिए वह पूरी तरह से फिट होकर खेल में उतरेगा.
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आप खेल के दौरान उसके मैनेजमेंट को बहुत अधिक देखेंगे. शायद अगर वह थोड़ा असहज है तो फील्डिंग के आसपास, लेकिन वह पूरी तरह से फिट है'.
JUST IN: Australia's XI for the Boxing Day blockbuster is locked in | @LouisDBCameron #AUSvIND https://t.co/uILWQn8JJl
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 24, 2024
हेड ने पहले 3 टेस्ट मैचों में 81.80 की औसत से 409 रन बनाए हैं और भारत पर हावी रहे हैं. जबकि अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की झातक गेंदबाजी के आगे जूझ रहे हैं. भारत को अगर बाकी बचे हुए मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अपना टिकट पक्का करना है तो अगली 4 पारियों में हेड के बल्ले को खामोश रखना होगा.
शानदार फॉर्म में है ट्रैविस हेड
कमिंस ने हेड के बारे में कहा है, 'ऐसा लगता है कि पिछले 12 महीनों में वह इस अविश्वसनीय फ़ॉर्म में है और वह बस आगे बढ़ता रहता है. वह गेंद को वास्तव में साफ-सुथरा मार रहा है और आप देख सकते हैं कि वह दबाव को वापस विपक्ष पर डालता है, सचमुच पहली गेंद से ही वह वहां जाता है. मुझे खुशी है कि वह हमारी टीम में है. उम्मीद है कि यह सिलसिला लंबे समय तक जारी रहेगा'.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. भारत ने पर्थ में पहले टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की थी, जबकि एडिलेड में उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ब्रिसबेन में बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा.
AUSTRALIA 11 FOR THE BOXING DAY TEST AGAINST INDIA:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 25, 2024
Khawaja, Konstas, Labuschagne, Smith, Head, Marsh, Carey (WK), Cummins (C), Starc, Lyon, Boland pic.twitter.com/0LOll96f6y
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.