हैदराबाद: टॉप शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को उदयपुर में हैदराबाद के बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साईं के साथ शादी के बंधन में बंधी. इस न्यूलीवेड कपल ने 24 दिसंबर को हैदराबाद में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी, अजित कुमार, नागार्जुन, मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार शामिल हुए. सोशल मीडिया पर ग्रैंड पार्टी से कई स्टार की तस्वीरें सामने आई है.
मंगलवार देर रात चिरंजीवी को पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं की वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होते हुए देखा गया. पार्टी में मेगास्टार को ब्लू टी-शर्ट और व्हाइट पैंट में देखा गया. सिंपल लुक में भी मेगास्टार काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्हें स्टेज पर जाकर न्यूली वेड को शादी की शुभकामनाएं दी और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर चिरंजीवी के शामिल होने का वीडियो वायरल हो रहा है.
@KChiruTweets makes a royal entry at #PVSindhu's reception, spreading his unmatched aura! 🔥#Chiranjeevi #TeluguFilmNagar pic.twitter.com/GmgqN3Dqz8
— vampire (@vivekav007) December 24, 2024
Boss❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥 at #PVSindhuWedding Reception 🥳 @KChiruTweets #MegaStarChiranjeevi Congratulations 💐@Pvsindhu1 pic.twitter.com/Vobmc1K8l1
— Team Chiru Vijayawada (@SuryaKonidela) December 24, 2024
परिवार के साथ अजित कुमार स्पॉट
पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं को शादी देने के लिए साथ तमिल सुपरस्टार अजित कुमार भी पहुंचे थे. अजित कुमार अपनी पत्नी शालिनी और दोनों बच्चे अनुष्का और आद्विक के साथ इस ग्रैंड पार्टी में पहुंचे थे. अजित ब्लैक कलर ब्लेजर और व्हाइट शर्ट में अपने नए डैसिंग लुक को दिखाते हुए शानदार नजर आए. शालिनी ने पीच कलर का आउटफिट पहना था. जबकि अनुष्का ने रेड कलर के ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. नन्हे आद्विक ने फ्लोरल कुर्ता पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अजित ने न्यूली वेड कपल बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके साथ पिक्चर क्लिक कराई.
AK with @Pvsindhu1 🤝#AjithKumar #VidaaMuyarchi pic.twitter.com/O0GUQ1Th0L
— Ajith Fans Trends (@AjithFansTrendX) December 25, 2024
नागार्जुन ने भी कपल को दी बधाई
अपने बड़े बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के जश्न के कुछ दिनों बाद, सुपरस्टार नागार्जुन ने हैदराबाद में पीवी सिंधु की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए समय निकाला. उन्होंने ब्लैक शर्ट और ब्लू पैंट पहना था. वह मुस्कुराते हुए कपल के पास पहुंचे और उन्हें नए सफर के लिए बधाई दी.
#akkineninagarjuna at #pvsindhu wedding reception #nagarjuna #PVSindhuWedding pic.twitter.com/tTVQc3h6vs
— Cinema Factory (@Cinema__Factory) December 24, 2024
राम चरण के बिना रिसेप्शन में पहुंची उपासना
साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी को पीवी सिंधू की वेडिंग रिसेप्शन में देखा गया. बेबी पिंक कलर के एथेनिक ड्रेस में उपासना बेहद खूबसूरत लग रही थी. पार्टी में जाते हुए उन्होंने पैप्स को मुस्कुराते हुए पोज दिया.
फ्लोरल लहंगा में छाईं मृणाल ठाकुर
पीवी सिंधु की वेडिंग रिसेप्शन में मृणाल ठाकुर को भी स्पॉट किया गया. उन्होंने रॉयल ब्लू कलर का फ्लोरल लहंगा पहना हुआ था. पार्टी में शामिल होने से पहले एक्ट्रेस ने पैप्स को पोज दिए. वहीं, रिसेप्शन से कपल के साथ पोज देते हुए एक्ट्रेस की कई तस्वीरें सामने आई है. ब्लू ड्रेस में हसीना बेहद सुंदर लग रही थीं.
#MrunalThakur with #PVSindhu and #VenkatDatta at their wedding reception 💙 pic.twitter.com/vqh005nHlF
— y. (@yaaro__oruvan) December 24, 2024