लखीमपुर खीरी/फर्रुखाबाद :लखीमपुर खीरी केथाना नीमगांव थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बेहजम में उसे वक्त कोहराम मच गया, जब स्कूल से परीक्षा देकर लौट रहे दो मासूम छात्रों को तेज रफ्तार से गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा दिया. दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई और दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार बेहजम खीरी-बेहजम ओयल मार्ग पर नीमगांव थाना क्षेत्र के बढ़रिया गांव के नजदीक तेज रफ्तार गन्ना भरी टैक्टर ट्राली ने स्कूल से घर जा रहे दो छात्रों को रौंद दिया. बेहजम पुलिस चौकी क्षेत्र के बढ़रिया गांव निवासी जोगिंदर सिंह का पुत्र सौरभ सिंह (15) कक्षा नौ का छात्र था. वह अपने साथियों के साथ भूलनपुर के अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर वापस घर लौट रहा था. बढ़रिया गांव के पुल से पहले पेड़ की छाया में साइकिल खड़ी कर सड़क किनारे खड़े हो गए. उसी समय तेज रफ्तार गन्ना से लदी टैक्टर ट्राली बच्चों को रौंदते हुई खाई में पलट गई. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ट्रैक्टर चालक तेज स्पीड से चला रहा था.
घटना की सूचना पर बेहजम चौकी प्रभारी प्रभात गुप्ता मय पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे और एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल दोनों छात्र सौरभ पुत्र जोगिंदर सिंह बढरिया और मुदित पुत्र रविन्द्र पाल निवासी सरैयां थाना खीरी को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल मोतीपुर भिजवाया. रास्ते में ही सौरभ बढरिया की मौत हो गई. वहीं हादसे की सूचना पर सौरभ के घर पहुंची तो कोहराम मच गया. नीमगांव पुलिस ने घटना में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. ट्रैक्टर ट्राली गांव टेड़वा थाना मितौली की बताई जा रही है. चौकी प्रभारी प्रभात गुप्ता ने बताया कि अभी परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं मिली है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करेंगे.