उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्राॅली का कहर: लखीमपुर खीरी में एक छात्र और फर्रुखाबाद में फौजी सहित दो बाइक सवारों को रौंदा - Student Dies in Accident

लखीमपुर खीरी में परीक्षा देकर घर लौट रहे दो छात्रों को गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा दिया. हादसे में गंभीर रूप से लहूलुहान एक छात्र की मौत हो गई. वहीं, फर्रुखाबाद में ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में आने से फौजी सहित दो बाइक सवारों की जान चली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 11:01 PM IST

लखीमपुर खीरी/फर्रुखाबाद :लखीमपुर खीरी केथाना नीमगांव थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बेहजम में उसे वक्त कोहराम मच गया, जब स्कूल से परीक्षा देकर लौट रहे दो मासूम छात्रों को तेज रफ्तार से गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा दिया. दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई और दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार बेहजम खीरी-बेहजम ओयल मार्ग पर नीमगांव थाना क्षेत्र के बढ़रिया गांव के नजदीक तेज रफ्तार गन्ना भरी टैक्टर ट्राली ने स्कूल से घर जा रहे दो छात्रों को रौंद दिया. बेहजम पुलिस चौकी क्षेत्र के बढ़रिया गांव निवासी जोगिंदर सिंह का पुत्र सौरभ सिंह (15) कक्षा नौ का छात्र था. वह अपने साथियों के साथ भूलनपुर के अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर वापस घर लौट रहा था. बढ़रिया गांव के पुल से पहले पेड़ की छाया में साइकिल खड़ी कर सड़क किनारे खड़े हो गए. उसी समय तेज रफ्तार गन्ना से लदी टैक्टर ट्राली बच्चों को रौंदते हुई खाई में पलट गई. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ट्रैक्टर चालक तेज स्पीड से चला रहा था.

घटना की सूचना पर बेहजम चौकी प्रभारी प्रभात गुप्ता मय पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे और एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल दोनों छात्र सौरभ पुत्र जोगिंदर सिंह बढरिया और मुदित पुत्र रविन्द्र पाल निवासी सरैयां थाना खीरी को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल मोतीपुर भिजवाया. रास्ते में ही सौरभ बढरिया की मौत हो गई. वहीं हादसे की सूचना पर सौरभ के घर पहुंची तो कोहराम मच गया. नीमगांव पुलिस ने घटना में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. ट्रैक्टर ट्राली गांव टेड़वा थाना मितौली की बताई जा रही है. चौकी प्रभारी प्रभात गुप्ता ने बताया कि अभी परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं मिली है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करेंगे.

फर्रुखाबाद में फौजी सहित दो बाइक सवारों की मौत :फर्रुखाबाद जिले में थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम गोंटिया तिराहा के पास तेज रफ्तार टैक्टर ट्राॅली की टक्कर से बाइक सवार सैनिक समेत दो लोगों की मौत गई. घटनास्थल से फरार हुए टैक्टर ट्राली को ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी ने पीछा कर पकड़ लिया है. परिजन विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि ग्राम बदनपुर निवासी सैनिक अवनीश चौहान अपने पारिवारिक भाई उत्कर्ष सोमवंशी के साथ उनकी ससुराल ताजपुर गए थे. मंगलवार शाम बाइक से घर वापस आते समय हुआ सड़क हादसा हो गया. थानाध्यक्ष रण विजय सिंह ने एंबुलेस से लेकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल लोहिया पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सैनिक अवनीश चौहान व दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. सैनिक अवनीश चौहान सिक्किम में तैनात थे. एक माह पूर्व ही घर पर वापस आए थे. सीओ रविंद्रनाथ राय ने बताया कि परिजन मौके पर पहुंच गए थे. ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया गया है. अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी: दवा लेने जा रहे परिवार को रोडवेज बस ने रौंदा, दंपत्ति की मौके पर मौत

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, ट्रक के ठोकर से स्कूटी सवार दो की मौत और एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details