ETV Bharat / bharat

प्लांट में गैस लीक होने से कई कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी, यूपी-बिहार के रहने वाले हैं पीड़ित - CHEMICAL LEAK

कर्नाटक के कारवार में आदित्य बिड़ला समूह की एक कंपनी में क्लोरीन गैस लीक होने से 12 से अधिक कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई.

several workers fall ill after chemical leak at plant in Karwar Karnataka
कर्नाटक: प्लांट में केमिकल लीक होने से कई कर्मचारी पड़े बीमार, उत्तर प्रदेश-बिहार के रहने वाले हैं पीड़ित (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2025, 6:19 PM IST

कारवार: कर्नाटक के कारवार में बिनगा के पास शनिवार दोपहर को आदित्य बिड़ला समूह की एक कंपनी में क्लोरीन गैस लीक होने से 12 से अधिक कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई. पुलिस ने बताया कि कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं.

क्लोरीन गैस की चपेड़ में आए कर्मचारियों में नीलकंठ (22), जहानूर (20), कमलेश वर्मा (22), नंदकिशोर (21), दीपू (28), अजीज (23), कल्लू (37), सुजान (26), नजीदुल्ला (24), बेजान कुमार (27), किशन कुमार (28) और मोहिता वर्मा (21) शामिल हैं.

बताया गया है कि कंपनी में काम करते समय केमिकल लीक होने से ये कर्मचारी बीमार हो गए. उन्हें तुरंत करवार जिला अस्पताल भेजा गया और उनका आपातकालीन उपचार किया जा रहा है. इसकी सूचना मिलने पर कंपनी के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.

कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले भी कंपनी में क्लोरीन गैस लीक होने से एक कर्मचारी की मौत हो गई थी, लेकिन कंपनी ने कोई कदम नहीं उठाया. पुलिस ने बताया कि कारवार ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना में बड़ा हादसा, दो सगे भाइयों समेत 5 युवक डैम में डूबे, मौत

कारवार: कर्नाटक के कारवार में बिनगा के पास शनिवार दोपहर को आदित्य बिड़ला समूह की एक कंपनी में क्लोरीन गैस लीक होने से 12 से अधिक कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई. पुलिस ने बताया कि कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं.

क्लोरीन गैस की चपेड़ में आए कर्मचारियों में नीलकंठ (22), जहानूर (20), कमलेश वर्मा (22), नंदकिशोर (21), दीपू (28), अजीज (23), कल्लू (37), सुजान (26), नजीदुल्ला (24), बेजान कुमार (27), किशन कुमार (28) और मोहिता वर्मा (21) शामिल हैं.

बताया गया है कि कंपनी में काम करते समय केमिकल लीक होने से ये कर्मचारी बीमार हो गए. उन्हें तुरंत करवार जिला अस्पताल भेजा गया और उनका आपातकालीन उपचार किया जा रहा है. इसकी सूचना मिलने पर कंपनी के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.

कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले भी कंपनी में क्लोरीन गैस लीक होने से एक कर्मचारी की मौत हो गई थी, लेकिन कंपनी ने कोई कदम नहीं उठाया. पुलिस ने बताया कि कारवार ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना में बड़ा हादसा, दो सगे भाइयों समेत 5 युवक डैम में डूबे, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.