नई दिल्ली: डब्ल्यूपीएल 2025 के पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम 6 विकेट हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में गुजरात जायंट्स के 201/5 के लक्ष्य का पीछा आरसीबी ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाकर 9 बॉल बाकी रहते हुए कर लिया. इस मैच में ऋचा घोष ने आरसीबी के लिए बाजी पलट दी. उनके अलावा एलिस पेरी, एशले गार्डनर और बेथ मूनी ने भी शानदार प्रदर्शन किया.
एशले गार्डनर ने बल्ले और गेंद से बिखेरा जलवा
गुजरात के लिए कप्तान एशले गार्डनर ने पहले बल्ले और फिर गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया. गार्डनर ने 37 बॉल में 3 चौके और 8 छक्कों के साथ 213.51 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 201 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की. इसके अलावा उन्होंने गेंद के साथ 2 विकेट भी हासिल किए. गार्डनर ने मंधाना 9 और हॉज 4 को एक ही ओवर में आउट किया.
6️⃣6️⃣6️⃣ 🚀#GG captain Ashleigh Gardner flexing her muscles with a hat-trick of sixes 💪💥
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
She also brings up her FIFTY off just 25 deliveries.
Live 👉 https://t.co/jjI6oXJcBI #TATAWPL | #GGvRCB pic.twitter.com/1bRXNJ3Bep
𝗗𝗼𝘂𝗯𝗹𝗲 𝗗𝗲𝗹𝗶𝗴𝗵𝘁 ✌️
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
First with the bat and now with the ball 👏👏#GG captain Ash Gardner is on an absolute roll ⚡️
Live- https://t.co/5E1LoAlPBt #TATAWPL | #GGvRCB | @Giant_Cricket pic.twitter.com/N2CWlVtOAJ
बेथ मूनी ने भी अर्धशतकीय पारी खेल मचााय धमाल
गुजरात की विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने जीजी के लिए पारी की शुरुआत की और टीम को बेहतरीन स्टार्ट दिया. मूनी ने 42 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. गार्डनर के साथ मिलकर अहम साझेदारी की और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया.
Prema Rawat gets the breakthrough!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
This is her maiden wicket in the #TATAWPL and it's the big wicket of Beth Mooney, who departs after scoring 56 runs.
Live - https://t.co/5E1LoAlPBt #TATAWPL | #GGvRCB pic.twitter.com/7J9oJyz0PL
एलिस पेरी ने मैदान पर बल्ले से मचाया धमाल
आरसीबी की स्टार ऑलराउंडर और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस पेरी ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 34 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 57 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी से आरसीबी की मैच में वापसी हुई और उन्हें मैच को अपनी मुठ्ठी में करने का मौका मिला.
#EllysePerry finds a boundary courtesy a miscommunication at the boundary!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 14, 2025
Will the 🇦🇺 batter lead #RCB's comeback? 👀
📺📱Start Watching FREE on JioHotstar👉 https://t.co/noU6zlsmNg #WPLOnJioStar 👉🏻 Gujarat Giants 🆚 Royal Challengers Bengaluru | LIVE NOW on JioHotstar &… pic.twitter.com/9GwBjFaRCU
ऋचा घोष ने दिलाई आरसीबी को जीत
आरसीबी एक समय पर मैच को हारती हुई दिख रही थी कि, तभी ऋचा घोष मैदान पर आईं और उन्होंने तूफानी पारी खेली अपनी टीम को जीत दिला दी. ऋचा ने 27 बॉल में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने आरसीबी को न सिर्फ मैच में वापसी कराई बल्कि जीत भी दिलाई. उन्हें इसके पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
𝗠𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗼𝗳 𝗕𝗿𝗶𝗹𝗹𝗶𝗮𝗻𝗰𝗲 👌👌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
Richa Ghosh does it in style for #RCB 😍
This is also the highest successful run-chase in #TATAWPL history🔥
Scorecard👉 https://t.co/jjI6oXJcBI #GGvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/9Ea3gJ6JP1
For her outstanding match-winning knock of 64* (27), Richa Ghosh is awarded the Player Of The Match award 👏👏
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
Her innings helped #RCB become the first team to successfully chase 200+ in #TATAWPL history 🙌@RCBTweets | @13richaghosh pic.twitter.com/4WupkfC7Lt