लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों आसमानी आफत थमने का नाम नहीं ले रहा है. 31 जुलाई को 5 जगहों पर बादल फटने से आई तबाही से अभी प्रदेश उबरा भी नहीं कि अब लाहौल स्पीति के स्पीति घाटी में बादल फटने का मामला सामने आया है. इस घटना में एक महिला के लापता होने की खबर है. वहीं, प्रशासन और रेस्क्यू टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है.
स्पीति घाटी में फटा बादल (DISASTER MANAGEMENT DEPARTMENT) हिमाचल प्रदेश में जहां बीते दिनों जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के मलाणा और निरमंड उपमंडल में बादल फटने से जान माल का नुकसान हुआ है. वहीं, अब लाहौल स्पीति के स्पीति घाटी के सगनम में भी पहाड़ी पर बादल फटा है. बादल फटने के चलते एक गाड़ी मलबे में दब गई है और एक महिला भी लापता हो गई है. ऐसे में बादल फटने की सूचना मिलते ही स्पीति प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है.
जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे पिन वैली के महाल का, फुकचुंग, सगनम टैक्पो, सगनम गांव के बस स्टैंड के ऊपर बादल फटा है. जिसमें सगनम गांव में एक गाड़ी मलबे में दब गई. वहीं, एक महिला बाढ़ में बह गई. बादल फटने की सूचना मिलते ही स्पीति उपमंडल के अतिरिक्त उपायुक्त की अगुवाई में उपमंडल अधिकारी नागरिक, नायब तहसीलदार और आईटीबीपी की 17 वीं वाहिनी की एक टुकड़ी के साथ पुलिस की एक टुकड़ी और एक एंबुलेंस बचाव कार्य के सगनम के लिए रवाना हो गई है. वही, एक स्थानीय जेसीबी को मौके पर लगाया गया है. मौके पर पहुंचने के बाद ही नुकसान के बारे में जानकारी मिल पाएगी.
डीसी लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने कहा, "प्रशासन की टीम मौके की और रवाना हो गई है और राहत कार्यों को भी शुरू कर दिया गया है".
ये भी पढ़ें:सावधान! हिमाचल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, दो दिनों तक इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, 115 रोड बाधित