ETV Bharat / state

HAS का रिजल्ट हुआ घोषित, इस बार लड़कों ने मारी बाजी, उमेश ने किया टॉप, यहां देखें फाइनल लिस्ट - HAS FINAL RESULT 2024

HAS का फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया है. इस बार 20 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है. डिटेल में पढ़ें खबर...

HAS एग्जाम का फाइनल रिजल्ट घोषित
HAS एग्जाम का फाइनल रिजल्ट घोषित (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 7:53 AM IST

Updated : Jan 7, 2025, 10:56 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने HAS एग्जाम का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. सोमवार देर शाम को यह रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें मेरिट के आधार पर 20 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें 9 उम्मीदवार एचएएस बने हैं जबकि 3 उम्मीदवार तहसीलदार, 1 अभ्यर्थी जिला पंचायत अधिकारी, 3 जिला वेलफेयर कम प्रोबेशन अधिकारी, 3 असिस्टेंट रजिस्ट्रार और 1 अभ्यर्थी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के पद पर चयनित हुआ है.

लड़कों का रहा दबदबा

HAS एग्जाम में इस बार लड़कों का दबदबा रहा. इस बार 15 लड़कों ने बाजी मारी है जबकि 5 लड़कियां एग्जाम क्लियर करने में सफल रहीं. साल 2024 के HAS एग्जाम में उमेश ने टॉप किया है. बता दें कि बीते 2 से 6 जनवरी तक शिमला में अभ्यर्थियों के पर्सनैलिटी टेस्ट हुए थे जिसके बाद सोमवार शाम को ही लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया.

उमेश HAS का टॉपर और मोहित सिंह सेकेंड टॉपर
उमेश HAS का टॉपर और मोहित सिंह सेकेंड टॉपर (सोशल मीडिया)

इन उम्मीदवारों ने मारी बाजी

उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में उमेश (एचएएस), मोहित सिंह (एचएएस), जितेंद्र चंदेल (एचएएस), स्वाति वालिया (तहसीलदार), अनूप शर्मा (तहसीलदार), राहुल शर्मा (तहसीलदार), संजय कुमार (जिला पंचायत अधिकारी), नितिन राणा (जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी), शिवांशी सूद (असिस्टेंट रजिस्ट्रार), अवस पंडित (जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी), राहुल धीमान (एचएएस), साहिल (जिला वेलफेयर कम प्रोबेशन अधिकारी), अरुण कुमार सांख्यान (असिस्टेंट रजिस्ट्रार), आस्था (एचएएस), अखिल सिंह ठाकुर (असिस्टेंट रजिस्ट्रार), तानिया कश्यप (एचएएस), करण (जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले), अंकुश कुमार (एचएएस), रजत चौधरी (एचएएस) और प्रियंका (एचएएस) शामिल हैं.

आस्था मलहन्स (सिरमौर), संजय कुमार (सिरमौर), करण ठाकुर (सिरमौर)
आस्था मलहन्स (सिरमौर), संजय कुमार (सिरमौर), करण ठाकुर (सिरमौर) (सोशल मीडिया)

30 जून को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा

HAS का प्री एग्जाम साल 2024 में 30 जून को आयोजित हुआ था. प्री एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों का मेन्स एग्जाम बीते साल 3 से 10 अक्टूबर के बीच आयोजित हुआ था. मेन्स एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था जो साल 2025 में 2 से 6 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिस शिमला में आयोजित हुए थे.

HAS एग्जाम में पास हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट
HAS एग्जाम में पास हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट (ETV Bharat)

10 पदों पर नहीं मिले योग्य उम्मीदवार

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए 30 पद विज्ञापित किए गए थे लेकिन 20 पदों पर ही योग्य उम्मीदवार मिले.हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि आयोग ने परिणाम घोषित कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 2 IPS समेत 4 HPS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने HAS एग्जाम का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. सोमवार देर शाम को यह रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें मेरिट के आधार पर 20 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें 9 उम्मीदवार एचएएस बने हैं जबकि 3 उम्मीदवार तहसीलदार, 1 अभ्यर्थी जिला पंचायत अधिकारी, 3 जिला वेलफेयर कम प्रोबेशन अधिकारी, 3 असिस्टेंट रजिस्ट्रार और 1 अभ्यर्थी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के पद पर चयनित हुआ है.

लड़कों का रहा दबदबा

HAS एग्जाम में इस बार लड़कों का दबदबा रहा. इस बार 15 लड़कों ने बाजी मारी है जबकि 5 लड़कियां एग्जाम क्लियर करने में सफल रहीं. साल 2024 के HAS एग्जाम में उमेश ने टॉप किया है. बता दें कि बीते 2 से 6 जनवरी तक शिमला में अभ्यर्थियों के पर्सनैलिटी टेस्ट हुए थे जिसके बाद सोमवार शाम को ही लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया.

उमेश HAS का टॉपर और मोहित सिंह सेकेंड टॉपर
उमेश HAS का टॉपर और मोहित सिंह सेकेंड टॉपर (सोशल मीडिया)

इन उम्मीदवारों ने मारी बाजी

उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में उमेश (एचएएस), मोहित सिंह (एचएएस), जितेंद्र चंदेल (एचएएस), स्वाति वालिया (तहसीलदार), अनूप शर्मा (तहसीलदार), राहुल शर्मा (तहसीलदार), संजय कुमार (जिला पंचायत अधिकारी), नितिन राणा (जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी), शिवांशी सूद (असिस्टेंट रजिस्ट्रार), अवस पंडित (जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी), राहुल धीमान (एचएएस), साहिल (जिला वेलफेयर कम प्रोबेशन अधिकारी), अरुण कुमार सांख्यान (असिस्टेंट रजिस्ट्रार), आस्था (एचएएस), अखिल सिंह ठाकुर (असिस्टेंट रजिस्ट्रार), तानिया कश्यप (एचएएस), करण (जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले), अंकुश कुमार (एचएएस), रजत चौधरी (एचएएस) और प्रियंका (एचएएस) शामिल हैं.

आस्था मलहन्स (सिरमौर), संजय कुमार (सिरमौर), करण ठाकुर (सिरमौर)
आस्था मलहन्स (सिरमौर), संजय कुमार (सिरमौर), करण ठाकुर (सिरमौर) (सोशल मीडिया)

30 जून को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा

HAS का प्री एग्जाम साल 2024 में 30 जून को आयोजित हुआ था. प्री एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों का मेन्स एग्जाम बीते साल 3 से 10 अक्टूबर के बीच आयोजित हुआ था. मेन्स एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था जो साल 2025 में 2 से 6 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिस शिमला में आयोजित हुए थे.

HAS एग्जाम में पास हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट
HAS एग्जाम में पास हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट (ETV Bharat)

10 पदों पर नहीं मिले योग्य उम्मीदवार

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए 30 पद विज्ञापित किए गए थे लेकिन 20 पदों पर ही योग्य उम्मीदवार मिले.हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि आयोग ने परिणाम घोषित कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 2 IPS समेत 4 HPS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

Last Updated : Jan 7, 2025, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.