ETV Bharat / business

नए साल में एक और झटका! अब मनोरंजन के लिए करना होगा ज्यादा भुगतान, जानें कितनी बढ़ेंगी कीमतें? - TV SUBSCRIPTION PRICES

टीवी ब्रॉडकास्टर बढ़ती मैटेरियल कोस्ट और कम विज्ञापन की भरपाई के लिए चैनल्स के दाम बढ़ाने जा रहे हैं.

TV Subscription Prices
TV देखने वालों को बड़ा झटका (सांकेतिक तस्वीर)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2025, 1:19 PM IST

नई दिल्ली: अगर आपके घर में आप, आपकी पत्नी और बच्चे टीवी देखते हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, 1 फरवरी से टीवी देखना महंगा हो सकता है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार टीवी ब्रॉडकास्टर बढ़ती मैटेरियल कोस्ट और कम विज्ञापन की भरपाई के लिए चैनल्स के दाम बढ़ाने जा रहे हैं.

डिज्नी स्टार, वायकॉम 18, जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया जैसे ब्रॉडकास्टर्स द्वारा रेट में इस बढ़ोतरी के कारण उपभोक्ताओं के लिए टीवी देखा 10 फीसदी तक महंगा हो सकता है. यानी अब आपको पेड डीटीएच सर्विस के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.

ब्रॉडकास्टरों द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी का यह पहला मामला नहीं है. पिछले दो सालों से लगातार दरें बढ़ रही हैं. जनवरी 2024 में प्रमुख ब्रॉडकास्टरों ने अपने बेस दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की, जिसकी आलोचना हुई. गौरतलब है कि ब्रॉडकास्टरों में कीमतों में इजाफा करने का फैसला ऐसे समय में किया है, जब लोग नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे OTT ऐप्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

क्यों हो रही है वृद्धि?
चैनल की कीमतें बढ़ाने पर टीवी ब्रॉडकास्टर्स का कहना है कि एक तरफ कंटेंट तैयार करने की कॉस्ट में इजाफा हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर विज्ञापनों से होने वाली कमाई भी कम हो रही है. इसके अलाव ऑपरेटिंग कॉस्ट भी काफी ज्यादा बढ़ रही है, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है.

आपको कितना ज़्यादा भुगतान करना होगा?
रिपोर्ट के अनुसार, SPNI और ZEEL दोनों ने अपने बेस बुके की कीमतों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. सामान्य मनोरंजन और स्पोर्ट्स में अपनी मजबूत मौजूदगी के कारण जियो स्टार द्वारा कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि किए जाने की उम्मीद है. नई कीमतें 1 फरवरी से लागू होंगी.

कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब पे-टीवी उद्योग हाल के वर्षों में 120 मिलियन से घटकर 95 मिलियन रह गया है और यह 100 मिलियन से भी कम तक सीमित हो गया है. ट्राई की ताजा परफोर्मेंस इंडेक्शन रिपोर्ट के अनुसार, चार निजी ऑपरेटरों- डिश टीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी, टाटा प्ले और सन डायरेक्ट का कुल भुगतान किया गया सक्रिय डीटीएच आधार सितंबर 2024 तक 2.26 मिलियन घटकर 59.91 मिलियन रह गया.

यह भी पढ़ें- पीएम स्वनिधि योजना: आधार कार्ड लाएं, 50 हजार रुपये का लोन पाएं, न गांरटी की जरूरत न कोई डॉक्यूमेंट का झंझट

नई दिल्ली: अगर आपके घर में आप, आपकी पत्नी और बच्चे टीवी देखते हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, 1 फरवरी से टीवी देखना महंगा हो सकता है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार टीवी ब्रॉडकास्टर बढ़ती मैटेरियल कोस्ट और कम विज्ञापन की भरपाई के लिए चैनल्स के दाम बढ़ाने जा रहे हैं.

डिज्नी स्टार, वायकॉम 18, जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया जैसे ब्रॉडकास्टर्स द्वारा रेट में इस बढ़ोतरी के कारण उपभोक्ताओं के लिए टीवी देखा 10 फीसदी तक महंगा हो सकता है. यानी अब आपको पेड डीटीएच सर्विस के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.

ब्रॉडकास्टरों द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी का यह पहला मामला नहीं है. पिछले दो सालों से लगातार दरें बढ़ रही हैं. जनवरी 2024 में प्रमुख ब्रॉडकास्टरों ने अपने बेस दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की, जिसकी आलोचना हुई. गौरतलब है कि ब्रॉडकास्टरों में कीमतों में इजाफा करने का फैसला ऐसे समय में किया है, जब लोग नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे OTT ऐप्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

क्यों हो रही है वृद्धि?
चैनल की कीमतें बढ़ाने पर टीवी ब्रॉडकास्टर्स का कहना है कि एक तरफ कंटेंट तैयार करने की कॉस्ट में इजाफा हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर विज्ञापनों से होने वाली कमाई भी कम हो रही है. इसके अलाव ऑपरेटिंग कॉस्ट भी काफी ज्यादा बढ़ रही है, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है.

आपको कितना ज़्यादा भुगतान करना होगा?
रिपोर्ट के अनुसार, SPNI और ZEEL दोनों ने अपने बेस बुके की कीमतों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. सामान्य मनोरंजन और स्पोर्ट्स में अपनी मजबूत मौजूदगी के कारण जियो स्टार द्वारा कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि किए जाने की उम्मीद है. नई कीमतें 1 फरवरी से लागू होंगी.

कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब पे-टीवी उद्योग हाल के वर्षों में 120 मिलियन से घटकर 95 मिलियन रह गया है और यह 100 मिलियन से भी कम तक सीमित हो गया है. ट्राई की ताजा परफोर्मेंस इंडेक्शन रिपोर्ट के अनुसार, चार निजी ऑपरेटरों- डिश टीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी, टाटा प्ले और सन डायरेक्ट का कुल भुगतान किया गया सक्रिय डीटीएच आधार सितंबर 2024 तक 2.26 मिलियन घटकर 59.91 मिलियन रह गया.

यह भी पढ़ें- पीएम स्वनिधि योजना: आधार कार्ड लाएं, 50 हजार रुपये का लोन पाएं, न गांरटी की जरूरत न कोई डॉक्यूमेंट का झंझट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.