सिवान: बिहार के सिवान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक चिमनी मालिक पर यूपी के 30 मजदूरों को बंधक बनाए जाने का आरोप लगा. इसकी शिकायत यूपी के ही रहने वाले एक शख्स ने राष्ट्रीय मानवााधिकार आयोग से की थी. आयोग से निर्देश मिलने के बाद सिवान पुलिस-प्रशासन ने छापेमारी की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.
30 मजदूर लाने का हुआ था सौदा: पुलिस जांच में सामने आया कि ठिकेदार चिमनी मालिक को ही चूना लगा रहा था. ऊपर से मानवाधिकार आयोग से जबरन मजदूरी कराने का आरोप भी लगाया गया. दरअसल, मामला सिवान जिले के बड़हरिया का है. सोनू ईंट भट्ठा का मालिक मुंशी मियां और रियाज़ अहमद ने ठिकेदार को 2 लाख रुपये दिया था ताकि मजदूर उसके यहां काम करने आए. ठिकेदार ने 30 मजदूर लाने का वादा किया था.
मालिक के साथ गेम करने का था प्लान: सौदा होने के बाद ठिकेदार चिमनी मालिक के साथ गेम करने लगा. ठिकेदार ने मजदूरों से कहा कि 'आपलोगों से वहां जबरन काम कराया जाएगा.' ठिकेदार ने सभी मजदूरों को वापस बुला लिया. मजदूर को काम पर नहीं जाने दिया जा रहा था. यूपी के ही एक व्यक्ति ने ने मानवाधिकार आयोग से इसकी शिकायत कर दी कि सिवान में 30 मजदूरों को बंधक बनाया गया है. 30 मजदूरों के साथ बच्चे भी थे.