गया: बिहार के गया के कुख्यात टॉप 10 अपराधकर्मी में शामिल रंजन कुमार दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रालोजपा नेता अनवर अली खान हत्याकांड में वो नामजद था और लंबे समय से वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 50 हजार इनाम घोषित किया था. कुख्यात अपराधी रंजन कुमार जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के अमरसी बीघा गांव का रहने वाला है. हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामलों को लेकर उस पर केस दर्ज है.
रालोजपा नेता की हत्या मामले में थी तलाश: गिरफ्तार रंजन दास लोजपा आर के नेता अनवर अली खान हत्या मामले में भी नामजद है. नेता की हत्या 27 सितंबर 2023 को गोली मारकर की गई थी. अनवर खान के बेटे ने आमस थाने में लिखित आवेदन दिया था कि वह अपने पिता अनवर अली खान के साथ सैलून गए हुए थे. तभी कुछ लोग उनके पिता को सैलून से बाहर बुलाकर ले गए और जमीन विवाद को लेकर गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
नेता की हत्या में था नामजद: रालोजपा के नेता अनवर अली खान हत्या मामले कुख्यात अपराधी रंजन कुमार पर आमस थाना द्वारा कांड संख्या 341/ 23 दर्ज किया गया था. जांच के दैरान पकड़े गए अभियुक्त रंजन कुमार दास की भी संलिप्त पाई गई थी. इस मामले में कई अपराधी पहले ही जेल जा चुके हैं लेकिन रंजन कुमार दास काफी समय से फरार था.
पुल निर्माण में लगी एजेंसी से मांगी थी फिरौती: पकड़े गए अपराधी रंजन कुमार दास ने पिछले साल 2024 में पुल निर्माण कंपनी से लेवी मांगी थी. कठवारा गांव में पुल का निर्माण कराया जा रहा था. निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए वो वहां काम कर रहे कर्मियों और मजदूरों से रंगदारी मांग रहा था. उसने उनके साथ मारपीट और फायरिंग भी की थी, इस मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी.
टॉप 10 अपराधियों में था शामिल: सिटी एसपी परमानंद कुमार ने बताया कि टॉप 10 अपराधकर्मियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिला स्तरीय टॉप 10 अपराधकर्मियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी और 50 हजार के इनामी रंजन कुमार दास को गिरफ्तार किया गया है.
"वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआईटी ने करवाई की है. पकड़ा गया अपराधकर्मी कई बड़े कांडों में शामिल रहा है. यह रालोजपा नेता अनवर अली खान हत्याकांड में वो नामजद था और लंबे समय से वह फरार चल रहा था."-सिटी एसपी, गया
ये भी पढ़ें
गया में ईंट भट्ठा मुंशी की गला रेतकर हत्या, डॉग स्क्वाड की जांच में भी नहीं मिला कोई सुराग
छपरा में दो दिनों से लापता ईंट भट्ठा संचालक की बगीचे से मिली लाश, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका