औरंगाबाद: कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम को लेकर बिहार सरकार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव औरंगाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने महिलाओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि लोगों ने 20 साल तक उनपर भरोसा किया, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ. साथ ही तेजस्वी ने जनता से इस बार एक और मौका मांगा है.
औरंगाबाद में तेजस्वी ने क्या कहा: तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने महिलाओं से संवाद किया और पता चला कि वे महंगाई से परेशान हैं. घर की जिम्मेवारी महिलाओं की होती है. घर में कभी कोई बीमार पड़ जाए या बच्चों की कपड़े या खाने पीने की चीज खरीदनी हो, इसके लिए उनके पास पैसे नहीं होते हैं. इस कारण उनकी गठबंधन ने निर्णय किया है कि उनकी सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं को ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे, जिसे माई बहन सम्मान योजना नाम दिया गया है.
"हमारी सरकार बनती है तो 200 यूनिट बिजली लोगों को फ्री दी जाएगी। वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा. बिहार को अव्वल राज्य बनाने के लिए वह ब्लूप्रिंट तैयार कर रहे हैं. जिसके लिए राज्य भर में घूमकर डाटा इकट्ठा कर रहे हैं. इसके साथ ही सरकार में महंगाई बढ़ी है, भ्रष्टाचार बढ़ा है, जमीन सर्वे के नाम पर दाखिल खारिज के नाम पर लूट मची हुई है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
'रिटायर्ड अधिकारियों के साथ घूम रहे सीएम': मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 वर्षों में जो न कर सके वो अब करने की बात कर रहे हैं. वो प्रगति यात्रा नहीं दुर्गति यात्रा कर रहे हैं. नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं है, कोई ब्लूप्रिंट नहीं है. वो एक थके हुए मुख्यमंत्री हैं जो तमाम रिटायर्ड अधिकारियों को साथ लेकर घूम रहे हैं.
"रिटायर्ड अधिकारियों के भरोसे अब बिहार चलने वाला नहीं है. 20 साल तक एक ही जमीन पर एक ही ब्रांड का बीज रोपा जाए तो जमीन खराब हो जाती है. अब आ गया है नए ब्रांड का नया बीज रोपा जाए, ताकि फसलें अच्छी हों और आने वाली नस्लों का भविष्य बेहतर हो सके."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
डीके टैक्स का खुलासा करेंगे तेजस्वी: तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार विकास कर गया है. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार बेरोजगारी एवं गरीबी में एक नंबर पर है. महंगाई से छात्र, नौजवान एवं अन्य लोग परेशान हैं. नीतीश कुमार के राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है.सिर्फ डीके बोस ही सुपर सीएम हैं. डीके टैक्स कैसे वसूला जा रहा है, इसका खुलासा बहुत जल्द करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि बिहार तो भ्रष्टाचार की गंगोत्री बन चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर अरबों रुपए खर्च हो रहा है.
नीतीश कुमार को मिला 20 साल: तेजस्वी ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को 20 साल मौका दिया. यह काफी समय होता है. लेकिन, बिहार का विकास नहीं हुआ। एनडीए में दो उपमुख्यमंत्री हैं, केंद्र में भी मंत्री हैं, लेकिन एक भी विकास का काम नहीं हुआ. तेजस्वी ने महागठबंधन सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि हमारे समय में छात्रों, अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी होती थी. उन्हें रोजगार मिलता था.
'हम साथ-साथ हैं': 2025 के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में इंडिया अलायंस आज भी है, लेकिन टीएमसी बंगाल में अलग चुनाव लड़ी. केरल में लेफ्ट अलग लड़ी, पंजाब में आप पार्टी लड़ी, दिल्ली में आप अलग चुनावी मैदान में है. लेकिन बिहार में हमारा अलायंस आज भी है. सभी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें
'20 करोड़ दो, नहीं तो बुरा होगा अंजाम', तेजस्वी के करीबी RJD सांसद संजय यादव से मांगी रंगदारी