नालंदा : बिहार के नालंदा में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना नालंदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुल के पास हुई. मृतक की पहचान राजू कुमार के रूप में की गई, जो नालंदा थाना क्षेत्र के पकरीसराय गांव का निवासी था और 36 वर्ष का था.
ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या : परिजनों के अनुसार, राजू कुमार ई-रिक्शा पर सवार एक यात्री को लेकर नालंदा से माड़ी गांव जा रहा था. जब वह नालंदा लौट रहा था, तभी गोविंदपुर पुल के पास अज्ञात अपराधी ने उसे गोली मार दी. गोली राजू के पेट में बाएं तरफ लगी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
नशे में धुत अपराधी ने किया वारदात : सूत्रों के मुताबिक, पुलिस एक अपराधी को पकड़ने के लिए पीछा कर रही थी, लेकिन अपराधी पुलिस से बचते हुए गोली चला दिया, जो ई-रिक्शा चालक को लग गई. वहीं, राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ''नशे में धुत अपराधी अनिल कुमार ने ई-रिक्शा चालक से ममुराबाद गांव जाने के लिए कहा, लेकिन जब उसने इंकार किया तो उसे गोली मार दी.''
मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड : मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड होने की जानकारी मिली है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर बुलाए गए हैं और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-