हैदराबाद: साइंस-टेक के क्षेत्र में हर रोज़ कई नई घटनाएं घटती हैं, कई नई चीजों को लॉन्च किया जाता है या उनकी घोषणाएं की जाती है. आज यानी 20 जनवरी को भी टेक फील्ड से कई बड़ी ख़बरें सामने आई है. हम आपको अपने इस आर्टिकल में आज की कुछ बड़ी टेक इवेंट्स के बारे में बताते हैं, जो आज की बड़ी सुर्खियों में शामिल रहीं हैं.
अब इंस्टाग्राम पर डाल पाएंगे बड़ी रील्स
इंस्टाग्राम ने अपने बहुत सारे यूज़र्स की एक बड़ी मांग को पूरा कर दिया है. अब यूज़र्स इंस्टाग्राम ऐप पर अधिकतम 180 सेकंड यानी 3 मिनट की वीडियो बना पाएंगे और अपलोड भी कर पाएंगे. इससे पहले तक यूज़र्स अधिकतम 90 सेकंड्स की रील्स ही क्रिएट और अपलोड कर पाते थे, लेकिन अब यूज़र्स यूट्यूब शॉर्ट्स की तरह इंस्टाग्राम पर भी 3 मिनट की वीडियो यानी रील्स क्रिएट कर पाएंगे.
अमेरिका में 12 घंटे बैन रहने के बाद टिकटॉक की वापसी
बाइटडांस की कंपनी टिकटॉक की चर्चा आजकल अमेरिका में काफी ज्यादा हो रही है. काफी दिनों तक चली बहस और चर्चाओं के बाद चीनी कंपनी बाइटडांस ने 18 जनवरी को अमेरिका में टिकटॉक बंद करना शुरू कर दिया था. अमेरिका में टिकटॉक को गूगल प्ले स्टोर, एप्पल ऐप स्टोर और वेब से हटा दिया गया था, लेकिन उसके बाद रविवार, 19 जनवरी की शाम को अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद से टिकटॉक ने अपनी सर्विस को अमेरिका में दोबारा रीस्टोर करना शुरू कर दिया. कंपनी ने कहा कि, "हम राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर लॉन्ग-टर्म सॉल्यूशन पर काम करेंगे ताकि टिकटॉक अमेरिका में चल सके."
सैमसंग गैलेक्सी एस25 स्लिम की कीमत
22 जनवरी को सैमसंग अमेरिका में गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट आयोजित करने वाली है. इस इवेंट में कंपनी अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप 'S' की नई सीरीज लॉन्च करेगी, जिसमें एक नया मॉडल लॉन्च किया जा सकता है. इस मॉडल का नाम Samsung Galaxy S25 Slim होने की उम्मीद है. टिप्सटर एवन ब्लैस ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि इस फोन की कीमत Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत के बीच में हो सकती है. इसके अलावा टिप्स्टर के मुताबिक शायद इस फोन को अमेरिका में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.
o3 Mini का फाइनल वर्ज़न तैयार
ChatGPT को बनाने वाली कंपनी Open AI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने बीते शुक्रवार को कहा था कि उनकी कंपनी ने अपने एक नए रीज़निंग एआई मॉडल o3 Mini के एक वर्ज़न को फाइनलाइज़ किया है. बता दें कि, दिसंबर 2024 में ओपनएआई ने कहा था कि वह तर्कशील यानी रीज़निंग एआई मॉडल o3 और o3 Mini की टेस्टिंग कर रहा है. इन एआई मॉडल्स को किसी मुश्किल प्रॉब्लम्स को सोल्व करने के लिए तैयार किया जा रहा है.
इंस्टाग्राम का नया एडिटिंग ऐप
इंस्टाग्राम ने एक नया एडिटिंग ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम Edits है. इस ऐप को खासतौर पर मोबाइल से वीडियो बनाने और एडिट करने वाले क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है. इसमें ड्राफ्ट को सेव करने, दोस्तों के साथ शेयर करने, वीडियो आइडिया को सेव करने, एआई एनिमेशन का यूज़ करने जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम के इस एटिडिंग ऐप से बनाए गए वीडियो को यूज़र्स इंस्टाग्राम के अलावा किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अपलोड कर सकेंगे. फिलहाल, आईओएस यूज़र्स इस ऐप को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, लेकिन ऐप का इस्तेमाल अगले महीने के बाद ही कर पाएंगे. वहीं, एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए भी इस ऐप को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
Realme P3x 5G की डिटेल्स लीक
रियलमी अपने इस फोन - Realme P3x 5G को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकता है. एक लीक रिपोर्ट के जरिए इस फोन की कई चीजों का पता चला है. इस फोन को कंपनी तीन स्टोरेज वेरिएंट्स और तीन कलर ऑप्शन्स में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा इस फोन के कैमरा सेंसर की डिटेल्स भी मॉडल नंबर के साथ लीक हुई है. अगर आप इस फोन की डिटेल्स पढ़ना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
A सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में सैमसंग
Samsung Galaxy A36 5G को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड वेबसाइट सर्टिफिकेशन मिला है. इससे यह साफ हो गया है कि सैमसंग जल्द ही अपने इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है. मार्च 2024 में कंपनी ने Samsung Galaxy A35 5G को लॉन्च किया था. अब कंपनी अपने इसी पुराने फोन का सक्सेसर यानी Samsung Galaxy A36 5G को लॉन्च करने वाली है. इस फोन की बाकी जानकारी आप इस लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
इस ख़बर को अपडेट किया जा रहा है...
ये भी पढ़ें: