हमीरपुर :जिले में शुक्रवार को शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले खान सर को स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह ब्रह्मानंद महाविद्यालय के अखंड धाम मंदिर में आयोजित किया गया. इस दौरान उन्हें मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ बीकेएस संजय व विशिष्ट अतिथि सुश्री मेघा परमार ने स्वामी ब्रह्मानंद का स्टेच्यू, मेडल, अंग वस्त्र प्रदान किया. खान सर के पहुंचते ही युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क रहा.
खान सर ने सम्मान समारोह में आते ही बुंदेलखंड की धरती को नमन किया. उन्होंने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद का जन्म नहीं बल्कि अवतार हुआ था. बुंदेलखंड की धरती का सौभाग्य रहा कि स्वामी ब्रह्मानंद ने इतने कम समय में शिक्षा की ऐसी ज्योति जलाई जिसकी लौ आज भी जगमगा रही है. जरूरत है स्वामी ब्रह्मानंद के काम को आगे बढ़ने की. शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसका बारूद खत्म नहीं होता. स्वामी जी ने इतना बड़ा शिक्षा का मंदिर बनाया है, इसे आगे बढ़ाया जाए. स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय को विश्वविद्यालय न बनाए जाने पर उन्होंने दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की धरती में क्या कमी रह गई?