हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के बीच खज्जियार की खूबसूरती की कायल हुईं कंगना रनौत, मौका मिलते ही क्लिक करवाई फोटो - Kangana in luachdi dora Dress - KANGANA IN LUACHDI DORA DRESS

मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. इस दौरान वो सोशल मीडिया में भी पूरी तरह से एक्टिव हैं. मंगलवार (16 अप्रैल) को पारंपरिक वेशभूषा में चौरासी परिसर में भगवान के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लिया.

KANGANA IN LUACHDI DORA DRESS
गदयाली परिधान लुआचडी-डोरा पहन कंगना ने की पूजा अर्चना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 9:25 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 2:43 PM IST

चंबा:बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. मंडी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में इन दिनों वो लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रही हैं. इस चुनावी अभियान के लिए मंगलवार को वो भरमौर पहुंची. जहां मंडी संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत, लोकल टच में नजर आई. कंगना ने विश्व प्रसिद्व चौरासी परिसर के मंदिरों में गदयाली ड्रेस लुआचडी-डोरा पहन कर किए दर्शन किए. गद्दी समुदाय की महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली इस पारंपरिक वेशभूषा के साथ-साथ कंगना ने गहने भी गदयाली ही पहने हुए थे.

लिहाजा मंदिर परिसर में गद्दी वेशभूषा पहनकर मंदिरों में नतमस्तक हुई कंगना को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं कंगना के साथ सेल्फी लेने वालों की भी होड़ मच गई. कुल-मिलाकर भरमौर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी अभियान के लिए पहुंची कंगना रनौत पहले दिन मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

खज्ज्यिार में प्राकृतिक के बीच कंगना रनौत

गौरतलब है कि मंगलवार को मंडी लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत भरमौर विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार मैहला पहुंची थी और यहां पर उन्होंने एक चुनावी सभा को भी संबोधित किया था. इसके उपरांत कंगना मैहला से अपने काफिले के साथ जनजातीय उपमंडल मुख्यालय भरमौर की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान उनका काफिला धरवाला, गैहरा, लूणा, ढकोग, लाहल में कार्यकर्ताओं व मतदाताओं से रूबरू होते हुए भगवान भोले नाथ की नगरी भरमौर पहुंचा.

चंबा की खूबसूरती की कायल हुई रनौत

मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत मिनी स्विटजरलैंड के नाम से मशहूर चंबा जिला के विश्व प्रसिद्व पर्यटक स्थल खज्जियार की खूबसूरती की कायल हो गई. गौरतलब है कि बीते रोज मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा और धर्मशाला में पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद कंगना भरमौर के लिए निकली थी. इस दौरान उनका रात्रि ठहराव सोमवार की रात पर्यटक स्थल खज्जियार में रहा. नतीजतन कंगना रनौत से अपना कुछ समय खज्ज्यिार झील के आसपास के हिस्से में बिताया. वहीं यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की भी जमकर तारीफ की. इस दौरान कंगना ने खज्जियार झील के भी पास फोटो भी लेती नजर आई. कंगना ने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी इन्हें पोस्ट किया है.

चौरासी परिसर में भगवान के दर्शन करती मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत

मंदिरों में माथा टेक कर जीत का लिया आशीर्वाद

मैहला से भरमौर तक के सफर में वह जगह-जगह पर अपने वाहन से उतर कर सड़क किनारे उनके स्वागत में खड़े लोगों के साथ बातचीत की और फोटो लेती भी नजर आई. शाम के वक्त भरमौर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके उपरांत उन्होंने भाजपा मंडल भरमौर के साथ-साथ विभिन्न मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और त्रिदेवों के साथ बैठक भी की.

उधर बैठक के उपरांत कंगना रनौत पारंपरिक वेशभूषा में लुआचडी-डोरा और स्थानीय जुलरी पहनकर सीधा चौरासी मंदिर परिसर पहुंची. जहां पर उन्होंने विश्व के इकलौते धर्मराज मंदिर के साथ-साथ प्राचीन शिव मंदिर, लखना माता और नरसिंह भगवान के मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में माथा टेक कर चुनाव में जीत का आर्शीवाद लिया.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य के वायरल पोस्ट पर कंगना ने साधा निशाना, जनता से कहा- मैं एक अच्छा डाकिया बनकर दिखाऊंगी

Last Updated : Apr 17, 2024, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details