शिमला: ठियोग में एक नशा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. आरोपी शख्स हरियाणा में एक चिट्टा तस्करी के मामले में वांटेड था. जिसे हरियाणा पुलिस जांच के सिलसिले में ठियोग लाई थी. यहां मौका पाकर आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया.
हरियाणा पुलिस रविवार को आरोपी को ड्रग तस्करी के मामले में जांच के लिए ठियोग लाई थी. आरोपी रविवार शाम को पुलिस की गिरफ्तार से फरार होने में कामयाब रहा.आरोपी की पहचान पवन के तौर पर हुई है जो हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा का रहने वाला है. यह घटना ठियोग के मतियाना क्षेत्र में पेश आई है. हरियाणा पुलिस ने आरोपी के फरार होने पर इसकी सूचना ठियोग थाना पुलिस को दी जिसके बाद हिमाचल पुलिस ने क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया.
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया शिमला पुलिस ने ठियोग थाने में 262 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को दबोचने के लिए टीम को अलर्ट कर दिया गया है. ठियोग व उसके आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि यदि वे किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते हैं तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में चरस मामलों में आई कमी, एक्साइज के बढ़े मामले, तस्करों के निशाने पर नेपाली मूल के लोग
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 600 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर कारोबारी से करोड़ों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: शिमला में चलती बस में युवती से छेड़छाड़, 65 साल के रिटायर्ड कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में लिया