ETV Bharat / state

सोलंगनाला में शुरू हुई बर्फबारी, फिर बंद हुई अटल टनल, मनाली में यहां तक भेजी जा रही गाड़ियां - HIMACHAL SNOWFALL

मनाली के सोलंगनाला और लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई है. अटल टनल को फिर से आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.

Snowfall start in Solang Nala
हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 2:19 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने दो दिनों तक मौसम खराब रहने को लेकर चेतावनी जारी की है. इसी बीच जिला कुल्लू के सोलंग नाला में भी हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है. इसके अलावा लाहौल घाटी में भी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी सोलंगनाला तक गाड़ियों को जाने की परमिशन दी है. हालांकि सुबह के समय नेहरू कुंड तक गाड़ियां भेजी जा रही थी, लेकिन दोपहर बाद अब सभी सैलानियों को सोलंगनाला तक भेजा जा रहा है.

आवाजाही के लिए अटल-टनल बंद

वहीं, बर्फबारी के शुरू होते ही अटल टनल एक बार फिर गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि ज्यादा बर्फबारी होने की स्थिति में सैलानियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. वहीं, बर्फबारी को देखने के लिए सैलानियों ने भी सोलंगनाला का रुख किया है. बड़ी तादाद में सैलानी सोलंगनाला पहुंच रहे हैं, ताकि ताजा बर्फबारी का मजा ले सकें.

Snowfall start in Solang Nala
सोलंगनाला में हल्की बर्फबारी शुरू (ETV Bharat)

सोलंगनाला में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

वहीं, सैलानियों के बड़ी संख्या में सोलंगनाला पहुंचने के चलते यहां पर ट्रैफिक को कंट्रोल में रखना भी पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बना हुआ है. हालांकि मनाली पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. ऐसे में अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो सभी गाड़ियों को सोलंगनाला से मनाली की ओर रवाना कर दिया जाएगा. इसके अलावा बर्फबारी देखने के लिए अब बाहरी राज्यों से सैलानी मनाली पहुंच रहे हैं. जिससे मनाली का पर्यटन कारोबार भी बढ़ रहा है.

Snowfall start in Solang Nala
सोलंगनाला पहुंचे सैलानी (ETV Bharat)

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, "सैलानियों को सोलंगनाला तक भेजा जा रहा है. ऐसे में जगह-जगह पुलिस के जवान भी तैनात हैं. बर्फबारी अगर ज्यादा होती है तो सोलंगनाला से सभी गाड़ियों को मनाली की ओर रवाना कर दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस दिन होगी बारिश-बर्फबारी, जानें कब रहेगा मौसम साफ, शीतलहर का अलर्ट जारी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने दो दिनों तक मौसम खराब रहने को लेकर चेतावनी जारी की है. इसी बीच जिला कुल्लू के सोलंग नाला में भी हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है. इसके अलावा लाहौल घाटी में भी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी सोलंगनाला तक गाड़ियों को जाने की परमिशन दी है. हालांकि सुबह के समय नेहरू कुंड तक गाड़ियां भेजी जा रही थी, लेकिन दोपहर बाद अब सभी सैलानियों को सोलंगनाला तक भेजा जा रहा है.

आवाजाही के लिए अटल-टनल बंद

वहीं, बर्फबारी के शुरू होते ही अटल टनल एक बार फिर गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि ज्यादा बर्फबारी होने की स्थिति में सैलानियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. वहीं, बर्फबारी को देखने के लिए सैलानियों ने भी सोलंगनाला का रुख किया है. बड़ी तादाद में सैलानी सोलंगनाला पहुंच रहे हैं, ताकि ताजा बर्फबारी का मजा ले सकें.

Snowfall start in Solang Nala
सोलंगनाला में हल्की बर्फबारी शुरू (ETV Bharat)

सोलंगनाला में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

वहीं, सैलानियों के बड़ी संख्या में सोलंगनाला पहुंचने के चलते यहां पर ट्रैफिक को कंट्रोल में रखना भी पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बना हुआ है. हालांकि मनाली पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. ऐसे में अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो सभी गाड़ियों को सोलंगनाला से मनाली की ओर रवाना कर दिया जाएगा. इसके अलावा बर्फबारी देखने के लिए अब बाहरी राज्यों से सैलानी मनाली पहुंच रहे हैं. जिससे मनाली का पर्यटन कारोबार भी बढ़ रहा है.

Snowfall start in Solang Nala
सोलंगनाला पहुंचे सैलानी (ETV Bharat)

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, "सैलानियों को सोलंगनाला तक भेजा जा रहा है. ऐसे में जगह-जगह पुलिस के जवान भी तैनात हैं. बर्फबारी अगर ज्यादा होती है तो सोलंगनाला से सभी गाड़ियों को मनाली की ओर रवाना कर दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस दिन होगी बारिश-बर्फबारी, जानें कब रहेगा मौसम साफ, शीतलहर का अलर्ट जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.