हैदराबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी टीम के लिए असली चुनौती सिर्फ खिताब जीतना नहीं है, बल्कि भारत को हराना भी है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने वाला है और इसकी संयुक्त मेजबानी पाकिस्तान और यूएई करेंगे.
भारत अपने तमाम मैच UAE में खेलेगा
दरअसल BCCI ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया. जिसके बाद ICC के साथ कई सप्ताह के विचार-विमर्श के बाद BCCI और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का फैसला किया, जिसके तहत भारत अपने तमाम मैच UAE में खेलेगा.
टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला कब खेला जाएगा?
टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपनी टीम को इस मेगा मुकाबले में भारत को हराने का काम देकर दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता को और बढ़ा दिया है.
शहबाज शरीफ ने क्या कहा?
लाहौर में दुबारा बनाए गए गद्दाफी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए शहबाज शरीफ ने कहा, 'हमारे पास बहुत अच्छी टीम है और उन्होंने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अब असली चुनौती न केवल चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, बल्कि दुबई में होने वाले आगामी मैच में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना भी है. पूरा देश उनके पीछे खड़ा है,'
इसके अलावा, शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तान के लिए यह बहुत बड़ा अवसर है कि हम करीब 29 साल बाद किसी बड़े आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में देश को गौरवान्वित करना जारी रखेगी.' पाकिस्तान ने पिछली बार भारत और श्रीलंका के साथ 1996 में ICC वनडे विश्व कप की सह-मेजबानी की थी.
Superstars onstage at the Gaddafi Stadium 🌟
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 7, 2025
The moment Pakistan team unveiled their official jersey for the ICC Champions Trophy 2025 👏 pic.twitter.com/yiPGU5MT0z
पाकिस्तानी टीम की नई जर्सी लॉन्च
स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें राजनेता, सरकारी अधिकारी, पीसीबी प्रतिनिधि, राष्ट्रीय पुरुष टीम की पूरी चैंपियंस ट्रॉफी टीम, पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी के मालिक और पूर्व पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ और नजम सेठी शामिल थे. समारोह में पीसीबी ने टूर्नामेंट के लिए टीम की पाकिस्तानी टीम की नई जर्सी भी लॉन्च की.
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का गत विजेता है
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी स्टेडियम से करेगा. जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का गत विजेता है, जिसने टूर्नामेंट के पिछले संस्करण (2017) में भारत को फाइनल में 180 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताब जीता था.
भारत पाकिस्तान हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान ने 135 वनडे मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. इनमें से भारत ने 57 जीते हैं जबकि पाकिस्तान 73 मौकों पर विजयी हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो दोनों प्रतिद्वंद्वी पांच बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने तीन और भारत ने दो मैच जीते हैं.