शिमला: हिमाचली प्रदेश की राजधानी शिमला में अब स्थानीय और पर्यटकों के लिए लोअर बाजार से मिडिल बाजार तक सफर आसान हो जाएगा. अब लोगों को सीढ़िया नहीं चढ़नी पड़ेगी. स्मार्ट सिटी के तहत बनाई गई इस लिफ्ट का संचालन लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज से शुरू हो गया. लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस लिफ्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर शहरी विधायक हरीश जनारथा, नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान भी मौजूद रहे.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "शिमला शहर में सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता है. इसको लेकर सरकार काम कर रही है. शिमला शहर में स्मार्ट सिटी के बहुत से प्रोजेक्ट बनाकर तैयार हो रहे हैं. पार्किंग बन रही है. उसी के तहत लोअर बाजार से मिडिल बाजार के लिए लिफ्ट बनी गई है, जिसे आज जनता को समर्पित कर दिया है".
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस लिफ्ट के बन जाने से खासकर वृद्ध जनों को लोअर बाजार से माल रोड जाने के लिए आसानी होगी. इसके अलावा दो और लिफ्ट बनाई जा रही है, जो जल्द बनाकर तैयार हो जाएगी. इसका कार्य जोरो पर चला हुआ है, जिसे जल्द ही जनता को सौंपा जाएगा. शिमला शहर में विकास कार्यों पर सरकार काम कर रही है. प्रदेश में जो नई नगर निगम बनी है, उनके लिए भी रोडमैप बनाया जा रहा है.
रोपवे कॉरपोरेशन ने ₹1.77 करोड़ की लागत से इस लिफ्ट का निर्माण किया है. साल 2022 में 23.55 मीटर ऊंची लिफ्ट का निर्माण कार्य छह माह में पूरा करने का दावा किया था, लेकिन दो साल के बाद यह कार्य पूरा हो पाया है. आज इसे आम जनता के लिए शुरू कर दिया गया है. इस लिफ्ट के लगने से शहरवासियों को लोअर बाजार से मालरोड पहुंचने के लिए करीब 80 सीढ़ियों को चढ़ने से निजात मिल गई. लिफ्ट में जाने के लिए प्रति व्यक्ति दस रुपए किराया तय किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील सीएम सुक्खू की मजबूरी, प्रदेश की आर्थिक स्थिति नहीं है ठीक'