कैमूर:बिहार के कैमूर में नशा के खिलाफ एक्शनलेते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और सिरप को नष्ट किया है. अलग-अलग जगहों से पकड़े गए कुल 13 कांडों में जब्त 1 करोड़ 71 लाख 25 हजार के गांजा का विनष्टीकरण किया गया है. साथ ही 253.8 लिटर सिरप को भी विनष्ट किया गया है.
पुलिस ने 684 किलो गांजा को नष्ट किया: शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी सत्य प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने यह विनष्टीकरण की कार्रवाई दुर्गावती कनोड़िया सीमेंट कंपनी में की. जहां भभुआ एसडीपीओ शिव कुमार और स्थानीय थानाध्यक्ष के सहित कई पुलिस बल मौजूद रहे.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक?:कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कैमूर जिला अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जिला के अलग-अलग जगहों से पकड़े गए 13 कांडों में कुल 684.6 किलोग्राम गांजा और 253.8 लिटर कफ सिरफ का विनष्टीकरण किया गया है.