बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PACS चुनाव नतीजे के बाद दो पक्षों में खूनी झड़प, एक शख्स को मारी गोली - PACS ELECTION RESULT

कैमूर पैक्स चुनाव में मिली हार-जीत को लेकर दो पक्षों में मारपीट के साथ गोली चल गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

कैमूर पैक्स चुनाव में मारपीट के बाद घायल का चल रही इलाज
कैमूर पैक्स चुनाव में मारपीट के बाद घायल का चल रही इलाज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2024, 5:08 PM IST

कैमूर, (भभुआ):बिहार के कैमूरपैक्स चुनाव में फायरिंगऔर मारपीट की घटना कम होने नाम नहीं ले रहा है. नतीजे आने के बाद दो पक्षों मे जमकर लाठी डंडे चले और गोलीबारी की घटना हुई. दोनों पक्षों से चार लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी है. घटना कुदरा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

कैमूर में दो पक्षों में मारपीट: दरअसल, रविवार को कुदरा प्रखण्ड के मधुबनी गांव में बीते पैक्स चुनाव में मिली हार-जीत को लेकर दो पक्षों में मारपीट के साथ गोली चल गई. जहां दोनों पक्षों से तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. कुदरा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी गिरीश नारायण सिंह के पुत्र बालेश्वर सिंह को धारदार बल्लम लगने से गंभीर रूप घायल हो गए, जबकि छोटेलाल सिंह के पुत्र प्रीतेश कुमार को पेट में गोली लगने से घायल हो गए हैं.

कैमूर पैक्स चुनाव में फायरिंग और मारपीट (ETV Bharat)

घायल भभुआ सदर अस्पताल रेफर: बताया जाता है कि दूसरे पक्ष से उसी गांव के उमाशंकर कुशवाहा के पुत्र कमलेश कुशवाहा मारपीट के दौरान घायल हैं. सभी घायलों को कुदरा पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां से चिकित्सक ने भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया. जहां तीनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है.

मारपीट के बाद फायरिंग:वहीं गोली लगने से घायल व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि पैक्स का चुनाव जीते थे. जिसके बाद से विपक्षी राम अधीन सिंह और उनके लोगों के द्वारा गाली गलौज करने लगे. काफी समझाने के बाद भी नहीं माने तो दोनों तरफ से मारपीट हो गई. इसी दौरान राम अधीन सिंह के द्वारा लाइसेंसी बंदूक से गोली से 10 राउंड फायरिंग कर दी. जिसमें एक को गोली लग गई है और एक को बल्लम लगा है वहीं दोनों पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

कैमूर के कुदरा पीएचसी में घायल (ETV Bharat)

"दोनों पक्षों का पूर्व से विवाद था. जिसको लेकर सभी आपस में भीड़ गए. जिसमें तीन लोग लाठी-डंडा से घायल हैं. एक शख्स को गोली भी लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस छापेमारी कर रही है."-विकास कुमार, कुदरा थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details