राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खौफनाक ! जोधपुर में युवक पर चढ़ा दी कार, कुचलकर मौत के घाट उतारने का प्रयास - Jodhpur Road Rage - JODHPUR ROAD RAGE

Crime in Jodhpur, राजस्थान के जोधपुर से क्राइम की खौफनाक तस्वीर सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक युवक पर कार चढ़ा दी. इतना ही नहीं, उसे काल से कुचलकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया. यहां जानिए पूरा मामला...

Attempt to Crush a Youth
युवक को कार से कुचलने का प्रयास (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 3, 2024, 9:42 PM IST

जोधपुर में युवक पर चढ़ा दी कार (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर.भगत की कोठी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद बाइक पर जा रहे दो युवकों को रोककर उनके साथ मारपीट कर एक युवक को कार से कुचलना का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से चालक सड़क पर बैठे घायल युवक पर रिवर्स गियर में कार चढ़ाकर मारने का प्रयास कर रहा है.

फिलहाल, इस मामले को लेकर पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खास बात यह है कि जब यह घटना हो रही थी, उस दौरान आसपास शॉपिंग सेंटर की दुकानों पर खड़े लोग इसे देख रहे थे, लेकिन कोई भी बीच-बचाव करने नहीं आया. भगत की कोठी थाना अधिकारी छतर सिंह के अनुसार घायल के पहचान रामेश्वर नगर निवासी नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वह अपने एक साथी के साथ बाइक पर घर जा रहा था.

पढ़ें :हज यात्रियों को लेकर उदयपुर लौट रही कार डिवाइडर से टकराई, खिड़की से उछलकर बाहर गिरी बच्ची की मौत - 6 year old died in road accident

इसी दौरान बासनी मंडी के पास स्थित शॉपिंग सेंटर के पास कुछ युवकों ने बाइक रुकवाई और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. संभवत: आपसी रंजिश रही होगी. फिलहाल, बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है. घायल के साथ उसका एक और साथी था, लेकिन जब बाइक रुकवाई गई तो वह वहां से भाग गया. बदमाश ने उसका पीछा भी किया. इस दौरान नरेंद्र सिंह पीछे रह गया, जिस पर वहां मौजूद तीन-चार युवकों ने ताबड़तोड़ लकड़ी और डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और सड़क पर ही बैठ गया.

इस दौरान भी उस पर एक बदमाश ने वार किया. कुछ देर में सभी बदमाश एक शिफ्ट कार में बैठे और चालक ने कार रिवर्स की और सड़क पर बैठे नरेंद्र सिंह पर चढ़ा दी. चढ़ाने के बाद वापस आगे लेते हुए दूसरी बार भी उसे कुचलने का प्रयास करते हुए वहां से निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details