कोटा : शहर के किशोरपुरा थाना इलाके में एक डेयरी के बाहर खड़ी हुई तीन बाइक को जलाने का मामला सामने आया है. घटना रविवार देर रात 2:40 के आसपास की है. घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किशोरपुरा थाना अधिकारी भूरी सिंह का कहना है कि आगजनी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने देर रात को ही मौके पर पहुंच गई थी और दमकल को भी मौके पर बुलाया गया था. विशाल खटाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है.
दुकान चलाने वाले विशाल खटाना के साले नीरज गुर्जर का कहना है कि यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि देर रात 2:40 के आसपास दो युवक आते हैं और खड़ी हुई बाइक का ही पेट्रोल निकालते हैं. इसके बाद उसी में आग लगाकर फरार हो जाते हैं. इसमें दो बाइक और एक स्कूटर पूरी तरह से जल गए हैं. इसके साथ ही दुकान के बाहर धूप से बचाव के लिए लगने वाली कैनोपी भी जल गई है.
पढ़ें. जयपुर में दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
घटना की जानकारी मिलने पर सभी लोग मौके पर पुहंचे और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. नीरज गुर्जर का कहना है कि उनके जीजा विशाल की कुछ लोगों से पहले कहासुनी हो गई थी. संभवतः इसी के चलते यह घटनाक्रम किया गया है. पुलिस मामले का जांच कर रही है.