ETV Bharat / bharat

मणिपुर : CRPF जवान ने दो साथियों की हत्या करने के बाद खुद भी जान दी, 8 जवान घायल - CRPF JAWANS KILLS

सीआरपीएफ के एक कैंप ने एक जवान ने दो साथियों को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली.

CRPF jawan killed two colleagues and then committed suicide
CRPF जवान ने दो साथियों की हत्या करने के बाद खुद भी जान दी (ANI)
author img

By PTI

Published : Feb 13, 2025, 10:20 PM IST

इंफाल : मणिपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने गुरुवार को कथित तौर पर गोलीबारी कर अपने दो सहकर्मियों की हत्या कर दी और आठ अन्य को घायल कर दिया. जवान ने खुद भी आत्महत्या कर ली. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल स्थित सीआरपीएफ के शिविर में रात करीब 8.20 बजे यह घटना हुई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी हवलदार संजय कुमार ने अपनी बंदूक से गोली चलाई जिससे एक कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद कुमार ने खुद को भी गोली मार ली. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया.

आरोपी सीआरपीएफ की 120वीं बटालियन से था. सूत्रों ने बताया कि इस घटना में सीआरपीएफ के आठ जवान घायल हो गए हैं और उन्हें इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया है. घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है तथा पुलिस ने तत्काल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. बता दें कि गुरुवार को मणिपुर में केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन लगाया है. इससे पहले मणिपुर के कई जिलों में हिंसा की घटनाएं होती रही हैं. फिलहाल घटना के बाद सुरक्षा बल अलर्ट हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया, बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद उठाया कदम

इंफाल : मणिपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने गुरुवार को कथित तौर पर गोलीबारी कर अपने दो सहकर्मियों की हत्या कर दी और आठ अन्य को घायल कर दिया. जवान ने खुद भी आत्महत्या कर ली. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल स्थित सीआरपीएफ के शिविर में रात करीब 8.20 बजे यह घटना हुई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी हवलदार संजय कुमार ने अपनी बंदूक से गोली चलाई जिससे एक कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद कुमार ने खुद को भी गोली मार ली. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया.

आरोपी सीआरपीएफ की 120वीं बटालियन से था. सूत्रों ने बताया कि इस घटना में सीआरपीएफ के आठ जवान घायल हो गए हैं और उन्हें इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया है. घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है तथा पुलिस ने तत्काल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. बता दें कि गुरुवार को मणिपुर में केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन लगाया है. इससे पहले मणिपुर के कई जिलों में हिंसा की घटनाएं होती रही हैं. फिलहाल घटना के बाद सुरक्षा बल अलर्ट हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया, बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद उठाया कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.