हैदराबाद: गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के दसवें गुरु थे जो शौर्य, साहस और प्रेरणा के प्रतीक माने जाते हैं. उन्होंने सिख धर्म को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने अनुयायियों को सच्चाई, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. नानकशाही कैलेंडर के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष यह पर्व 6 जनवरी, सोमवार को मनाया जा रहा है. इस अवसर पर, गुरु गोबिंद सिंह जी के अनमोल वचन हमारे जीवन को नई राह दिखा सकते हैं.
गुरु गोबिंद सिंह जी के 10 अनमोल वचन:
- ईश्वर ने हमें इस संसार में अच्छे कार्य करने और बुराई को मिटाने के उद्देश्य से जन्म दिया है.
- मनुष्य से प्रेम करना ही ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा और भक्ति है.
- यदि आप केवल भविष्य की चिंता में रहेंगे, तो आप वर्तमान को भी खो देंगे.
- मुझे वे लोग पसंद हैं जो सत्य के मार्ग पर चलते हैं.
- भगवान के नाम के अतिरिक्त कोई सच्चा मित्र नहीं है, भगवान के विनम्र भक्त इसी का चिंतन और दर्शन करते हैं.
- सत्कर्म करके ही तुम्हें सच्चे गुरु की प्राप्ति होगी, और उसके बाद प्रिय भगवान मिलेंगे. उनकी कृपा से तुम्हें उनकी दया का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
- हमेशा अपने शत्रु से लड़ने से पहले साम, दाम, दंड, और भेद का उपयोग करें, और अंत में ही सीधी लड़ाई में उतरें.
- सबसे बड़ा सुख और स्थायी शांति तभी मिलती है जब कोई व्यक्ति अपने भीतर से स्वार्थ का अंत कर देता है.
- भगवान के नाम के अतिरिक्त कोई सच्चा मित्र नहीं है, भगवान के विनम्र भक्त इसी का चिंतन और दर्शन करते हैं.
- अच्छे कर्मों के माध्यम से ही आप ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं. ईश्वर हमेशा अच्छे कार्य करने वालों की सहायता करते हैं.
वहीं, गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने उन्हें नमन किया.
I bow to Sri Guru Gobind Singh Ji on his Prakash Utsav. His thoughts inspire us to build a society that is progressive, prosperous and compassionate. pic.twitter.com/waDtUl4Gyy
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि उनके विचारों से एक प्रगतिशील, समृद्ध और दयालु समाज के निर्माण की प्रेरणा मिलती है.
राहुल गांधी ने भी शेयर किया पोस्ट
वीरता और त्याग के प्रतीक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 6, 2025
अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध, न्याय और समानता के लिए उनका साहस और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। pic.twitter.com/PqcMVzGI2M
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक संदेश में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध, न्याय और समानता के लिए उनका साहस और बलिदान हम सबके लिए प्रेरणादायक है.